img-fluid

सुविधाएं न होने से गांव छोड़ जंगल में बसे ग्रामीण, आयोग ने मांगा जवाब

December 23, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग (Madhya Pradesh Human Rights Commission) ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बालाघाट (Balaghat) जिले के एक गांव के ग्रामीणों के गांव छोड़कर जंगल में बसने पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, अपर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, गृह विभाग, मंत्रालय, भोपाल सहित कलेक्टर, बालाघाट (Balaghat) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बालाघाट से एक माह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।

आयोग ने इन अधिकारियों से यह भी पूछा है कि एकीकृत कार्ययोजना (आईएपी) में बालाघाट जिले के लिये इन सभी विकास कार्यों के लिये गत पांच वर्षों में कितना बजट आवंटित हुआ और यह भी कि गत् पांच वर्षों में इस जिले में क्या-क्या विकास कार्य हुये, विशेष रूप से अखबार में प्रकाशित हुये समाचार में बताये गये गरीब परिवारों के लिये?



आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले के दूरस्थ वन ग्राम बोदालझोला के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे हैं। यहां गांव तक पहुंचने के लिये पक्की सड़क भी नहीं है। गांव में विद्युत के खंबे तो लगे हैं लेकिन उनमें बिजली नहीं है। पेयजल की वर्षों से समस्या बनी हुई है। आलम यह है कि ग्रामीणों के आवेदन निवेदन पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूरी में ग्रामीणों ने गांव और अपना घर छोड़कर जंगल को ही अपना नया आशियाना बना लिया है। विडम्बना देखिये कि मौजूदा समय में बेहद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसी कडकडाती ठंड में झोपड़ी के अंदर और बाहर जलती आग के सहारे ग्रामीण अपनी रातें गुजार रहे हैं।

जानकारी के अनुसार किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बक्कर के अधीन वन ग्राम बोदालझोला में मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा होने और गांव तक पहुंचने के लिये पक्की सड़क भी न होने की वजह से यहां न तो प्रशासनिक पहुंच अधिक है और न ही जनप्रतिनिधि इस गांव तक पहुंच पाते हैं। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर वे अपने पुश्तैनी गांव को छोड़कर जंगल में निवास कर रहे हैं। वर्ष 2017 में भी उन्होंने जंगल में शरण ली थी, लेकिन वन अमले ने उन्हें वहां से भगा दिया था। इस पर वे पुनः बोदालझोला पहुंचकर निवास करने लगे थे। उन्होंने बताया कि इस गांव तक एम्बुलेंस भी नहीं पहुंचती। हैंडपंप मटमैला पानी देता है। इसलिये वे बोदालझोला गांव से विस्थापित होना चाहते हैं। इसके लिये कई बार आवेदन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। एजेंसी

Share:

समाजवादी परफ्यूम लांच करने वाले इत्र कारोबारी के घर और दफ्तर में आयकर के  छपे, लाई नोट गिनने की मशीन

Thu Dec 23 , 2021
कानपुर । यूपी के कानपुर (Kanpur of UP) में आयकर विभाग (Income tax department) ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह सपा नेता पंपी जैन के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Businessman Piyush Jain) के घर, फैक्ट्री, आफिस, कोल्ड स्टोर व पेट्रोल पंप पर छापे मारे। आयकर अधिकारियों (income tax officers) ने उनके मुंबई और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved