• img-fluid

    पार्टी में शराब की कमी के कारण दोस्‍त को ही बिल्डिंग से नीचे फेंका, आरोपी गिरफ्तार

  • July 03, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । महाराष्ट्र (Maharashtra)में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां कुछ लोगों ने व्यवस्था की कमी(lack of order) के चलते मेजबान की ही बेरहमी से हत्या(brutally murdered) कर दी। घटना महाराष्ट्र के कल्याण की है। खबर है कि तीन युवकों ने शराब की कमी के कारण अपने ही दोस्त को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया। फिलहाल, तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं और हत्या का केस दर्ज होने के बाद कार्रवाई जारी है।

    क्या था मामला

    घटना चिंचपाड़ा गांव में 27 जून की है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक कार्तिक वयाल ने जन्मदिन मनाने के लिए तीन दोस्तों नीलेश क्षीरसागर, सागर काले और धीरज यादव को बुलाया था। एक अधिकारी ने कहा, ‘शराब के साथ बातचीत चलती रही और देर रात जब शराब खत्म हो गई, तो नशे में चार दोस्त शराब की कमी पर झगड़ने लगे।’

    रुम से उठाया और बालकनी से नीचे फेंका


    बात तब बिगड़ी जब कार्तिक ने खुद को अपमानित महसूस किया और शराब की एक बोतल उठाकर नीलेश के सिर पर मार दी। उसने तीनों को घर जाने के लिए भी कहा। अधिकारी ने जानकारी दी, ‘इसके बाद कार्तिक अपने कमरे में चला गया और सो गया। गुस्साए नीलेश, सागर और धीरज उसके रूम में गए, उसे उठाया और बालकनी से नीचे फेंक दिया। कार्तिक का काफी खून बहा और गिरने की वजह से काफी चोट भी आई थीं।’

    कार्तिक के परिवार ने इस घटना के बारे में पुलिस को बताया, तब तीनों दोस्तों ने मिलकर नई कहानी तैयार कर ली कि नीलेश को चोट आई थीं और उसे अस्पताल लेकर गए हुए थे। तीन दोस्तों का कहना था कि उन्हें नहीं पता कि कार्तिक कैसे गिरा। पुलिस ने और बारीकी से जांच की, तब घटना के दिन की पूरी गुत्थी खुली।

    Share:

    UP: हाथरस की घटना पर CM सख्त, हो सकती है बड़ी कार्रवाई होगी, पर इतनी मौतों का जिम्मेदार कौन?

    Wed Jul 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में मंगलवार को एक सत्संग कार्यक्रम में मची भगदड़ (Stampede broke out in satsang program) में सौ से ज्यादा लोगों (more than a hundred people) की मौत हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved