भोपाल। त्योहारी सीजन की शुरूआत होने को है, उससे पहले ही खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। पिछले दस दिनों में तुअर दाल में 10 रुपए किलो, शक्कर में 2 रुपए किलो, चावल में 5 रुपए किलो, रवा-मैदा और पोहा में 10 रुपए किलो का उछाल आ गया है। देसी घी का टिन भी 250 रुपए तेज हो गया है। इधर सब्जियां भी तेवर दिखा रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन में आमजन की परेशानियां बढऩे वाली हैं।
देसी घी कारोबारी ने बताया कि पिछले सात दिन में ही देसी घी टिन के दाम में 200-250 रुपए की तेजी आ चुकी है। बाजार में कंपनियों के रेट ऊंचे हैं, लेकिन अभी स्टॉक का माल ही बिक रहा है। दूध पाउडर भी 260 रुपए किलो से बढ़कर 340 रुपए किलो पर जा पहुंचे हैं। कंपनियों के पास दूध की कमी होने और त्योहारी मांग निकलने के कारण देसी घी टिन के दाम लगातार बढऩा बताया जा रहा है। आगे इसमें और भी उछाल आ सकता है।
मौसम में उतार-चढ़ाव से सब्जियां हो रही महंगी
करोंद मंडी में सब्जी बेचने वाले आशु और रवि ने बताया कि बारिश के मौसम के कारण रोजाना दाम ऊपर-नीचे हो रहे हैं। रविवार को यहां टिंडा 80 रुपए, धनिया 150 रुपए, करेला 60 रुपए, शिमला मिर्च 80 रुपए, पत्तागोभी 50 रुपए, फूलगोभी 70 रुपए, बैंगन 40 रुपए, भिंडी 30 रुपए किलो बिक गए। वहीं ठेलों पर सब्जियों के दाम और भी अधिक हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved