इंदौर। धार-झाबुआ (dhar-jhabua) इलाके में एक युवक की हत्या कर उसके शव (dead body) को खुड़ैल (khudail) की सूखी नदी में गाडक़र फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई थी। खुलासा हुआ कि आरोपियों ने उसे दारू पिलाने के बाद हत्या की थी। उसे पार्टी के बहाने लेकर गए थे, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। अभी आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले की हर परत से पर्दा उठाया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार खुड़ैल पुलिस ने गत 7 जनवरी को लोहाड़ नदी (Lohad River) के पास एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की थी। बाद में पुलिस ने उसकी शिनाख्त सोनू पिता पवन जाधव (Sonu Father Pawan Jadhav) (23) निवासी गढ़ी थाना खुड़ैल के रूप में की थी। बताया जा रहा है कि वह 25 दिसंबर से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट खुडै़ल थाने में दर्ज हुई थी। जांच के दौरान भगवंतीबाई गट्टी (Bhagwantibai Gatti) के कथन लिए गए थे। उसके आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि लोहाड़ नदी के पास अज्ञात व्यक्ति का शव दफनाया गया था। उसे खोदकर निकाला गया और पहचान की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों दिलीप पिता झांझरिया (Dilip father Jhanjharia) एवं कमल पिता झांझरिया निवासी नाहर झाबुआ से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कबूल लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved