मनाली. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली (Manali) के सोलंग नाला (Solang Nala) में धुंध की वजह सोमवार को गाड़ियों (vehicles) का जाम लग गया था, जहां अभी भी 60 से 70 गाड़ियां फंसी हैं. फंसी हुई गाड़ियों को जल्द ही वहां से निकाल कर मनाली भेज दिया जाएगा. डीएसपी मनाली के मुताबिक मौसम पहले से ठीक हो गया है, लेकिन सड़क पर बर्फ जमा होने के कारण गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है. पहले सोलाांग नाला से अटल टनल तक 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंसी थी. प्रशासन का दावा है कि इन गाड़ियों को सुरक्षित निकाल दिया गया है.
इस बीच हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के बीच राज्य के 30 और 2 नेशनल हाईवे बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा, कुछ जिलों के डिवीज़नल एरिया में बिजली और पानी का भी कनेक्शन काट गिए गए हैं. बदले मौसम और बर्फ़बारी कारण राज्य में जन सेवाएं बुरी तरह बाधित हुई हैं.
शिमला से चमोली तक सफेद चादर, पर्यटक ले रहे स्नो फॉल का आनंद
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के बाद शिमला और मनाली समेत कुफरी, नारकंडा और सोलंग वैली में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. यहां के पहाड़ भी बर्फ से भरे हुए नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निकटवर्ती पर्यटक स्थलों कुफरी और नारकंडा के अलावा खड़ापत्थर, चौधर और चांशल जैसे ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने 24 से 26 दिसंबर तक मंडी के बकरा डैम जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की पीली चेतावनी जारी की है. इस अवधि के दौरान निचली पहाड़ियों के अलग-अलग भागों में घना पाला पड़ने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved