भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाके भारी बारिश से बेहाल हैं. भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम, बैतूल और रायसेन जिले(Raisen District) में सभी स्कूलों में 16 अगस्त के दिन अवकाश रहेगा. यानी स्कूल बंद रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) की संभावना है, जिसमें भोपाल, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, सागर, खंडवा, बुरहानपुर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, डिंडोरी शामिल हैं. इन जिलों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग(weather department) की रिपोर्ट के अनुसार 17 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश के अंदर अब तक औसत 21 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है.
रायसेन में भी 16 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी की गई. रायसेन (Raisen) कलेक्टर अरविंद दुबे ने छुट्टी के आदेश जारी किए. यहां 12 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिले में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. जिला मुख्यालय के कई वार्ड जलमग्न हो चुके हैं. बैतूल कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों का दो दिनों का अवकाश घोषित किया. 16 और 17 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे. जिले में लगातार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद फैसला लिया गया. जानकारी के अभाव में स्कूलों में आने वाले छात्रों और शिक्षक को घरों तक सुरक्षित पंहुचाया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved