तिरुवनंतपुरम । केरल के विभिन्न इलाकों में (In Different Parts of Kerala) भारी बारिश के चलते (Due to Heavy Rains) मौसम विभाग (Meteorological Department) ने नौ जिलों में (In Nine Districts) येलो अलर्ट जारी किया (Issued Yellow Alert) । पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड के लिए येलो अलर्ट जारी किया ।
राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है। शहर के चक्का में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई है और कई वाहन पानी में फंसे हुये हैं। नई दिल्ली जाने वाले यात्री रमेश नायर ने बताया, हवाईअड्डे तक पहुंचने वाली सड़क पर पानी भर गया है। मैं पैदल चलकर हवाईअड्डे पहुंचा। वाहन सड़क पर फंस गए हैं और यातायात प्रभावित हुआ है। तिरुवनंतपुरम के कज़ाकूटम में प्रतिष्ठित टेक्नोपार्क परिसर, जिसमें कई सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं, भी जलमग्न हो गया।
एक प्रमुख वैश्विक तकनीकी कंपनी के सॉफ्टवेयर पेशेवर जॉब थॉमस ने कहा, “आज हमारी कंपनी में छुट्टी है, लेकिन हमारे ऑफिस के लोगों ने मुझे बताया कि परिसर में पानी भरा हुआ है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो यह हम सभी के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर देगी।” भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने रविवार को रात तक केरल तट पर ऊंची ज्वारीय लहरों और समुद्री का पानी ऊपर आने की भविष्यवाणी की है ।
लोगों को समुद्र तटों पर जाने और नाव लेकर समुद्र में जाने से मना किया गया है। मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को एक बयान में कहा कि निचले इलाकों और शहरों में जलभराव हो सकता है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सार्वजनिक और सरकारी प्रणालियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved