मैसूर । भारी बारिश के कारण (Due to Heavy Rains) मैसूर सहित कई जिलों में (In many districts including Mysore) आंगनवाड़ियों, स्कूलों और कॉलेजों में (In Anganwadis, Schools and Colleges) अवकाश घोषित किया (Holiday Declared) ।
मैसूर जिला आयुक्त जी लक्ष्मीकांत रेड्डी ने मौसम विभाग से एहतियाती कदम उठाने के निर्देश मिलने के बाद सोमवार को आंगनबाड़ी, स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में अवकाश रखने का आदेश दिया। जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। मैसूर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा रोड पर ट्रैफिक की रफ्तार भी थम गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश के बाद सोमवार को कर्नाटक के मांड्या, कोलार, चामराजनगर और चिक्काबल्लापुर में सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। मांड्या जिले में लगातार बारिश हो रही है। दो दिसंबर को मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके मद्देनजर बच्चों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि, मांड्या के डीसी डॉ. कुमार का कहना है कि आगामी शनिवार को पूरे दिन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बीते रविवार चक्रवात फेंगल के कारण बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, चिक्कबल्लापुरा, रामानगर, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया। इसके अलावा, कोडागु, मैसूर, चामराजनगर, मांड्या, हसन, चिक्कमगलुरु और शिवमोग्गा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved