img-fluid

किसानों के भारी विरोध के चलते प्रशासन ने किए गल्ला व्यापारियों के मंडी लाइसेंस निरस्त

June 07, 2023

अंकुर जैन, गंजबासौदा। गत दिवस कृिष उपज मण्डी में हुए किसानों और व्यापारियों के विवाद के विरोध में मंगलवार को किसान नई मंडी से अपनी-अपनी ट्रालियां लेकर नगर के जय स्तंभ चौक के चारो ओर जमा हो गए और अपनी ट्रेक्टर ट्राली लगाकर चक्काजाम कर दिया तथा अपनी मांगे रखते हुए नारेबाजी की।चक्काजाम के दौरान मौजूद किसानों एवं भारतीय किसान संघ द्वारा एसडीएम विजय राय को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मारपीट करने वाले मण्डी व्यापािरयों पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कृिष उपज मण्डी में नीलामी सुचारु रुप से प्रारंभ कराने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि सोमवार को कृिष उपज मण्डी में किसान और व्यापारियों के बीच विवाद होने के कारण कृषि उपज मण्डी में नीलामी कार्य आगामी आदेश तक बंद कर दी गई है।


किसान और व्यापारी के व्यक्ितगत विवाद के कारण अन्य किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद प्रशासन ने किसानों के दबाव के चलते चार गल्ला व्यापारियों के मंडी लाइसेंस निरस्त कर दिये है, जिससे व्यापारियों मैं भी भारी आक्रोश है ओर मंडी व्यापारियों ने भी विरोध स्वरूप मंगलवार से डाक नीलामी बंद करने का निर्णय लिया है।देर शाम मंडी व्यापारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर चर्चा के दौरान कोई निष्कर्ष नहीं निकला। वहीं एक बार फिर मंडी व्यापारियों की एक बैठक कार्यालय पर हुई है।

Share:

संभागायुक्त ने जिला चिकित्सालय का औचक किया कार्यवाहियों के निर्देश

Wed Jun 7 , 2023
विदिशा। संभागायुक्त श्री माल सिंह भयडिय़ा ने मंगलवार को श्रीमंत माधव राव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ अनूप वर्मा को दिए है। मीडिया से संवाद करते हुए संभागायुक्त श्री भयडिय़ा ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved