• img-fluid

    गर्मी के चलते एक सप्ताह में बदलना पड़े 30 ट्रांसफार्मर, 100 नए ट्रांसफार्मरों की दरकार

  • May 18, 2024


    इंदौर। गर्मी (heat) से राहत पाने के लिए लोग बिजली (electricity) उपकरण एसी, कूलर, पंखों (ac, coolers, fans) का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, जिसके कारण बिजली की मांग इंदौर शहर में रिकॉर्ड स्तर 660 मेगावाट (660 mw) के करीब पहुंच रही है। एक सप्ताह में इंदौर (indore) शहर के ओवरलोड दर्जनों ट्रांसफार्मर (transformers) बदले गए हैं। गर्मी की ऐसी ही हालत रही तो 100 से ज्यादा ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने की दरकार बनी हुई है। ग्रिड पर ओवरलोड से बचाव के लिए पंखे और कूलर लगाए हैं।


    इंदौर शहर में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या सवा 7 लाख को पार कर रही है। गर्मी के दिनों में शहरी क्षेत्र की बिजली खपत रिकॉर्ड स्तर पर रहती है, जिसके चलते बिजली की औसत मांग 660 मेगावाट के करीब आ पहुंची है। इस बार 14 मई को इंदौर शहर में बिजली की सर्वाधिक खपत 670 मेगावाट दर्ज की गई थी। एमडी अमित तोमर, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता बिजली की आपूर्ति और डिमांड पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इंदौर शहर में एक सप्ताह के दौरान 30 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं। प्रत्येक डिवीजन स्तर पर 5 से 6 ट्रांसफार्मर नए लगाए गए हैं। अगर गर्मी की ऐसी ही हालत रही तो बिजली के 100 से ज्यादा ट्रांसफार्मर इंदौर शहर में बदलने पड़ेंगे।

    Share:

    आयकर रिटर्न फॉर्म में अब राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले चंदे की जानकारी भी मांगी

    Sat May 18 , 2024
    केन्द्र सरकार ने किए कई महत्वपूर्ण बदलाव, नई टैक्स कर प्रणाली को अब डिफॉल्ट बनाया, मिलने वाली छूटों पर भी फर्जी क्लेम लेना नहीं हो पाएगा संभव इंदौर। इलेक्ट्रल बॉण्ड (electrical bond) घोटाले (Scams) के उजागर होने के चलते राजनीतिक दलों (political parties) को दिए जाने वाला चंदा (donations) भी चर्चा में आ गया, तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved