भोपाल। राजधानी के गौतम नगर इलाके में रहने वाले शासकीय संजीवनी क्लीनिक के एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को उनके घर से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें खुदकुशी का कारण आर्थिक तंगी बताया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। गौतम नगर थाना प्रभारी सौरभ पांडे के अनुसार 56 वर्षीय राकेश मनहार पुत्र स्व राम सिंह पुराना नारीयलखेड़ा एमबीबीएस डॉक्टर थे। वह शासकीय संजीवनी क्लीनिक में इन दिनों नौकरी कर रहे थे।
किसी व्यक्ति के माध्यम से श्यर मार्केट में लाखों रुपए का इंवेस्टमेंट कर रखा था। जिसमें लागातार नुकसान के बाद आर्थिक रूप से टूट चुके थे। सुसाइड नोट में भी उन्होंने इसी बात का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि जिन्दगी भर की जमा पूंजी को श्यर मार्केट में इंवेस्ट किया। बड़े नुकसान के बाद आर्थिक रूप से टूट चुका हूं, जीवन यापन में भी समस्या होने लगी है। मौत के लिए उन्होंने स्वयं को जिम्मेदार बताया है। खुदकुशी के बाद पुलिस द्वारा परिजनों को परेशान न करने की बात भी उन्होंने लिखी है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि श्यर मार्केट में इनवेस्टमेंट के नाम से उनके साथ किसी प्रकार की जालसाजी तो नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी की सूचना मृतक के भाई मुकेश मनहार ने दी थी। उन्होंने शव को शाल से बने फंदे से उतार लिया था। हालांकि 108 कर्मियों ने राकेश को चेक करते ही मृत घोषित कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved