मुंबई। अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर(famous for comedy) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा रहे हैं. पहले वो कई कॉमेडी शोज (comedy shows) में आया करते थे, लेकिन फिर बाद में वो खुद का शो लेकर आए और अब उनकी पहुंच नेटफ्लिक्स(netflix) तक हो गई है. हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने नेटफ्लिक्स(netflix) के मंच पर अपना स्टैंडअप किया और इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का स्टैंड अप कॉमेडी शो I am not done yet नेटफ्लिक्स में रिलीज हो गया है. शो में कपिल शर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया कि साल 2016 में किए विवादित ट्वीट से पहले क्या हुआ था. इसके अलावा वह किस तरह से रात के तीन बजे शाहरुख खान के घर पार्टी में बिन बुलाए पहुंच गए थे.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया कि वह 1200 रुपए लेकर मुंबई आए थे. बकौल कपिल शर्मा, ‘मैं उसमें 1200 रुपये लेकर मुंबई आया था. मैं मुंबई आया तो गरीब था स्टेशन पर सोया. मेरे साथ मेरे कुछ कॉलेज के दोस्त भी थे. हमने बहुत सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड है. ऐसे में डर के मारे मैंने अपने पैसे अंडरवियर में छुपा लिए थे. कपिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने ताड़ी पीनी शुरू कर दी थी. ताड़ी पीकर हमें ख्याल आया कि मुंबई मजदूरी ही कर सकते थे. जुहू बीच पर तेल मालिश का काम कर लेते.’
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने साल 2016 में शराब के नशे में विवादित ट्वीट किया था. कपिल शर्मा ने कहा, ‘मैंने सोचा अगर ये कुक तीन पेग पीने के बाद अपने बॉस के साथ खुल सकता है, मैं भी अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो जाता हूं, मैंने ट्वीट कर दिया. उसके बाद जो उनके समर्थकों ने जो मुझे प्रसाद दिया है, जो गालियां पड़ी, मैं आपको बता नहीं सकता. हालांकि, इस बात की तारीफ किसी ने नहीं करी कि आठ ड्रिंक पीने के बाद मैंने कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं की. टैलेंट की कोई कदर नहीं है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved