• img-fluid

    घंटाघर रोड में नाले पर अतिक्रमण से सड़क पर भर रहा लबालब पानी

  • August 29, 2022

    • मामूली बारिश में भी तालाब बन जाती है रोड, जाम में फस रहे वाहन

    कटनी। पिछले 2 दिनों से शहर में हो रही बारिश से घंटाघर रोड में तालाब का नजारा देखने मिला। सड़क पर पानी भरने से घंटो जाम की स्थिति बनी रही। यह समस्या एक दिन की नहीं बल्कि मामूली बारिश में भी यही नजारा देखने को मिलता है। जिला अस्पताल परिसर में भी लबालब पानी भर गया। मरीजों और परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं नाले और नालियों मे पानी ओवरफ्लो होने से गंदगी सड़कों पर आ गई। सड़कों पर पसरी गंदगी की बदबू से भी लोग हलाकान है।कटनी जिले में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है।शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे,दोपहर तेज बारिश शुरू हो गई। झमामझ बारिश सेसड़कों में पानी भर गया। मिशन चौक और सागर पुलिया में जलभराव की स्थित बन गई। दूसरे दिन रविवार की सुबह से भी बारिश शुरू हुई। बारिश के बाद जलभराव के कारण सबसे अधिक परेशानी घंटाघर रोड में देखने को मिली। इसके अलावा गायत्री नगर से कुछ देर के लिए आवागमन भी रूक गया था। तेज बारिश के बाद रिमझिम फुहार की तरह भी बारिश हुई।शनिवार और रविवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से भी राहतदी है। जबकि बारिश होने के पहले लोग गर्मी से परेशान थे। आसमान में बादल होने के बावजूद उमस भरी गर्मीलोगों को परेशान कर रही थी। लेकिन 2 दिन की बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी है। इससे पहले एक सप्ताह पहले भी तेज बारिश हुई थी।करीब 24 घंटे तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हुई थी। जिसके कारण से नदी-नाले उफान पर थे। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ गया था।बडवारा पथवारी गांव के पास महानदी पर बना स्टॉपडैम ओवरफ्लो हो गया था। बरही खितौली से उमरिया रोड में बगदरी और खितौली से चंदिया मार्ग में कर्चुलिहा के पास उमरार नदी में बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। जिसके कारण आवागमन पर पुल के दोनों ओर से रोक लगा दी गई थी।


    बरसात में घंटाघर रोड बन जाती है मुसीबत
    सबसे अधिक परेशानी बारिश में घंटाघर रोड में देखने को मिलती है। यहां नाले बंद हो जाने से सड़क का पानी नालों पर नहीं जा पा रहा। यही कारण है कि मामूली बारिश में भी इस सड़क पर जलभराव होने से जाम की समस्या घंटों देखने को मिलती है।

    जिला अस्पताल में जलभराव से परेशान हुए लोग
    जलभराव का नजारा जिला अस्पताल परिसर में भी देखने को मिला। परिसर में भरा पानी चिकित्सकों के बैठने वाले कक्ष तक पहुंच गया। जलभराव होने से मरीज और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Share:

    अंचल में छाया भगवान महावीर स्वामी के जन्म वाचन समारोह का उल्लास

    Mon Aug 29 , 2022
    प्रभातफेरी निकली, 14 स्वप्नजी की बोलियाँ भी लगी सोमवार। अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव का उल्लास छाया रहा। प्रभातफेरी निकाली गई और 14 स्वप्नजी की बोलियाँ भी लगी। इस अवसर पर जैन मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। सुबह से लेकर शाम तक बीते दिन विभिन्न कार्यक्रम संपन्न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved