• img-fluid

    भ्रष्टाचार और हिंसा की वजह से बंगाल में है अंधेरगर्दी : दिनेश त्रिवेदी

  • February 19, 2021

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने राज्य में लगातार हिंसा और भ्रष्टाचार को लेकर चिंता जाहिर की है। एक मीडिया हाउस की ओर से आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा की वजह से अंधेरगर्दी छाई हुई है। हिंसा और भ्रष्टाचार का मॉडल (तृणमूल) बंगाल के लिहाज से सही नहीं है।

    पूर्व रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को देखते हुए उनकी सराहना की और कहा कि लोगों ने उनके नेतृत्व में विश्वास किया है। त्रिवेदी ने अपनी राजनीतिक योजनाओं का खुलासा नहीं किया। उन्होंने ममता द्वारा भाजपा नेताओं, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक को बाहरी बताने को बंगाल के उदारवादी लोकाचार का ‘विरोधी’ करार दिया।


    उल्लेखनीय है कि त्रिवेदी ने पिछले शुक्रवार को राज्यसभा और तृणमूल से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि बंगाल में जारी हिंसा और इस बारे में कुछ भी कर पाने में अपनी असमर्थता के कारण उन्हें घुटन महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हम नायकों और उनके आदर्शों के बारे में बात करते हैं, लेकिन हम जो देखते हैं वह विपरीत है।

    उन्होंने कहा कि राज्य में जो कुछ हो रहा था एक जनप्रतिनिधि के रूप में वह उसकी अनदेखी नहीं कर सकते थे। त्रिवेदी ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में होने वाली घटनाओं को स्वीकार नहीं करने और खुद को पीड़ित के तौर पर पेश करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अगर सोच की प्रक्रिया यह है कि यदि आप नियमित रूप से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बारे में बदजुबानी नहीं करते हैं, तो आप पार्टी के वफादार कार्यकर्ता नहीं हैं।

    राजनीतिक हलकों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की नंबर वन पार्टी है। मैं कैलाश विजयवर्गीय जी और दिलीप घोष जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे अपनी पार्टी में स्वागत करने की बात की। आगे क्या होगा, यह सिर्फ समय ही बताएगा। लेकिन मैं बंगाल के लोगों की भलाई के लिए लड़ता रहूंगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बंगाल के चुनावी जंग में मुकाबला त्रिकोणीय होगा, ओवैसी वोट कटवा : अधीर चौधरी

    Fri Feb 19 , 2021
    कोलकाता। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच सीधी लड़ाई के दावे झूठे हैं। चौधरी ने कहा कि बंगाल में चुनावी दंगल में केवल दो पार्टियां (तृणमूल-भाजपा) नहीं बल्कि माकपा-कांग्रेस का गठबंधन तीसरा पक्ष है और सत्ता का विकल्प है। चौधरी ने बंगाल चुनावों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved