मुंबई। दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Markets) में लगातार गिरावट के बीच भारत में फरवरी के दौरान गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में 1,979.84 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज हुआ। घरेलू स्तर पर गोल्ड ईटीएफ (ETF) में लगातार 10वें महीने शुद्ध प्रवाह दर्ज हुआ है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ से शुद्ध निकासी दर्ज की गई थी।
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी के अनुसार देश के कुल 19 गोल्ड ईटीएफ हैं। पिछले साल की समान अवधि यानी फरवरी 2024 के मुकाबले इस बार निवेश प्रवाह 98.53 फीसदी ज्यादा हुआ।
पिछले साल फरवरी माह 17 गोल्ड ईटीएफ में 997.22 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। वहीं, जनवरी 2025 के मुकाबले देखें तो निवेश प्रवाह में 47 फीसदी की गिरावट आई है। जनवरी 2025 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड 3,751.42 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।
55,677.25 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर एयूएम
सोने की कीमत में जोरदार तेजी और लगातार बढ़ते इन्वेस्ट के चलते फरवरी के अंत में गोल्ड ईटीएफ का एयूएम यानी कुल परिसंपत्तियां बढ़कर 55,677.25 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह एयूएम 28,529.88 करोड़ रुपये था जबकि जनवरी 2025 में यह 51,839.39 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
इसी अवधि के दौरान घरेलू शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश 5.6 और 5.9 फीसदी टूटे। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तो क्रमश: 10.8 फीसदी और 13.1 फीसदी की जोरदार गिरावट रही।
बीते साल के मुकाबले कम निवेश
पूरे साल की बात करें तो वर्ष 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 11,266.11 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ जबकि वर्ष 2023 के दौरान 2,923.81 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। वर्ष 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।
वर्ष 2024 में मासिक निवेश/निकासी
दिसंबर 2024 +640.16 करोड़ रुपये
नवंबर 2024 +1,256.72 करोड़ रुपये
अक्टूबर 2024 +1,961.57 करोड़ रुपये
सितंबर 2024 +1,232.99 करोड़ रुपये
अगस्त 2024 +1,611.38 करोड़ रुपये
जुलाई 2024 +1,337.35 करोड़ रुपये
जून +726.16 करोड़ रुपये
मई +827.43 करोड़ रुपये
अप्रैल -395.69 करोड़ रुपये
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved