img-fluid

मौसम बदलने से सर्दी जुकाम,बुखार के मरीज बढ़े

April 10, 2023

सीहोर। अप्रेल महिने में ही मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है। आठ दिनों की तेज धूप और गर्मी के बाद अचानक से शनिवार को जिले में रात के समय अनेक जगह अंधड़ चलने के साथ तेज बारिश भी हुई। बारिश होते ही मौसम में ठंडक घुल गई। इससे मरीज बढऩे की संभावनाएं बढ़ गई है। पहले से ही मरीजो की सं या लगातार बढ़ रही है उसी में इस मौसम के बदलाव के कारण मरीजो की सं या बढ़ेगी। इधर कोरोना ने जिले में दस्तक दे दी है। हाल ही में तीन कोरोना मरीजो के मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

मरीजों की हो रही कोरोना की जांच
कोरोना के तीन मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी जुकाम के मरीजो के कोरोना की जांच शुरू कर दी है। वहीं आम लोग भी कोरोना की इस नई दस्तक के बाद से चिंतित हो गया है। जिन गांव से कोरोना मरीज मिले हैं वहां स्वास्थ्य विभाग ने अन्य लोगो के सेंपल लेकर जांच शुरू कर दी है।शनिवार को शहर सहित आसपास के कई ग्रामो में तेज आंधी के साथ बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई वहीं रविवार को दिन में मौसम ने करवट ली अचानक तेज आंधी चली ऐसे में मरीज बढऩे की संभावनाएं बढ़ गई है। पहले से ही मरीजो की सं या लगातार आउटडोर में बढ़ रही है।


सर्दी जुकाम, बुखार, टायफाइड के मरीज ज्यादा
आउटडोर में आने वाले मरीजो में सर्दी जुकाम, बुखार, टायफाइड जैसी बीमारियों के मरीज बड़ी मात्रा में आ रहे हैं। चिकित्सालय में रोजाना प्रात: से ही मरीजो की भीड़ लग जाती है। डॉक्टरो की कमी हमैशा महसूस होती है। इस बार भी मरीजो की जहां सं या अधिक है वहीं देखने वाले डॉक्टर कम है। ऐसी स्थिति में अनेक मरीज निजी क्लीनिको पर अपना उपचार करा रहे हैं। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी नीम हकीम बने डॉक्टर मरीजो का उपचार कर रहे हैं। अब पुन: कोरोना के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए व्यवस्थाओ को चुस्त दुरूस्त करने के लिये तैयारियां शुरू कर दी है।

Share:

पूर्व मंत्री ने कहा-प्रदेश में संविधान की धज्जियां उड़ रही है भाजपा

Mon Apr 10 , 2023
14 अप्रैल को संविधान बचाओ सभा कमलनाथ के नेतृत्व में, जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा आष्टा। 14 अप्रैल को आष्टा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा होगी उसी की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आष्टा आए और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved