नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों (Indian Cricket Players) के परिवार साथ नहीं जायेंगे चूंकि बीसीसीआई (BCCI) की नई यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिये लागू हो रही है। भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है जिसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला 2 मार्च को होना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को है, लिहाजा यह दौरा 3 हफ्तों से कम समय का ही है जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा। नई नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिये जा सकता है।
बीसीसीआई की नीति में कहा गया है, ‘‘विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र के) अधिकतम दो सप्ताह के लिये साथ रह सकते हैं। इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी। इससे इतर अवधि के लिये खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठायेगा।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved