मौसम साफ होने पर दो विमान रात को ही वापस लौटे, तकनीकी खराबी के कारण एक सुबह रवाना हुआ
सैकड़ों यात्री हुए परेशान, 166 यात्रियों ने इंदौर में ही बिताई रात
इंदौर, विकाससिंह राठौर। देश के कई हिस्सों में एक बार फिर खराब मौसम के कारण हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। कल नागपुर में शाम को तेज बारिश के चलते यहां अलग-अलग शहरों से पहुंचे चार विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। इनमें से तीन इंदौर और एक हैदराबाद भेजा गया। इंदौर आए तीन विमानों में से दो विमान रात को ही मौसम साफ होने पर रवाना हो गए। वहीं एक विमान में तकनीकी खराबी के चलते वह सुबह रवाना हुआ और यात्रियों को इंदौर में ही रात बिताना पड़ी। इस दौरान यात्रियों ने हंगामा भी किया। विमान के डायवर्ट होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये विमान हुए डायवर्ट
एयर इंडिया का विमान बिगड़ा, यात्रियों को सुबह इंडिगो से भेजा
अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया का विमान रात 9.10 बजे डायवर्ट होकर इंदौर पहुंचा था। यहां आने के बाद पहले तो नागपुर में मौसम साफ होने का इंतजार किया जाता रहा। मौसम साफ होने पर जब विमान रवाना होने लगा, तभी एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी के संकेत मिले। विमान की जांच के बाद कहा गया कि सुधार में समय लगेगा। इसलिए फ्लाइट को निरस्त करते हुए सुबह जाने के लिए कहा गया और यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल में लाया गया। सुबह तक इंतजार की बात पर यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर हंगामा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved