img-fluid

भोपाल में खराब मौसम के कारण तीन विमानों को डायवर्ट कर इंदौर भेजा, यात्री अब बस से जाएंगे भोपाल

July 11, 2022

यात्री हो रहे परेशान, विमान से निकले थे बस से पहुंचेंगे

इंदौर। भोपाल (Bhopal) में आज सुबह से तेज बारिश के कारण हवाई यातायात (air traffic) प्रभावित हो रहा है। भोपाल में तेज बारिश के कारण तीन विमानों को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई और इन्हें डायवर्ट कर इंदौर भेजा गया। अभी ये विमान भोपाल में मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार डायवर्ट हुए विमानों में इंडिगो का हैदराबाद से भोपाल जाने वाला और एयर इंडिया के दिल्ली और मुंबई से भोपाल जाने वाले विमान शामिल है। मौसम कब तक ठीक होगा और कब फ्लाइट जा पाएगी यह तय नहीं होने के कारण एयरइंडिया द्वारा यात्रियों को इंदौर से बस से भोपाल भेजने का विकल्प दिया है, जिस पर ज्यादातर यात्रियों द्वारा सहमति दिए जाने के बाद एयरलाइंस बस का इंतजाम कर रही है और जल्द ही इनसे यात्रियों को भोपाल रवाना किया जाएगा। वहीं इंडिगो ने यात्रियों को विमान में ही इंतजार करने की बात कही है। इस दौरान कई यात्री अपनी व्यवस्था से भोपाल जाने के लिए विमान से उतर भी गए हैं।

 

Share:

47.23 करोड़ में बनेगा भंवरकुआ ओवरब्रिज

Mon Jul 11 , 2022
प्राधिकरण ने तीन ओवरब्रिजों के बुलवाए हैं आचार संहिता लगने से पहले टेंडर इंदौर की ही फर्म फेरो कॉन्क्रीट को मिलेगा 6 लेन ओवरब्रिज का ठेका इंदौर।  प्राधिकरण (Authority) द्वारा चुनावी आचार संहिता (Electoral Code of Conduct लगने से पहले तीन ओवरब्रिजों (Overbridges)  के टेंडर ( Tender) बुला लिए थे। लवकुश चौराहा (Lavkush Square) , […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved