img-fluid

भोपाल में खराब मौसम के चलते विमान डायवर्ट कर इंदौर में उतारा

August 22, 2022

एयर इंडिया के विमान में भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने  जा रहे केंद्रीय गृह सचिव अजयकुमार भल्ला सहित अन्य अधिकारी भी थे सवार

इंदौर। प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण कई शहरों में तेज बारिश हो रही है। इससे हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है। आज सुबह एयर इंडिया का दिल्ली से भोपाल जा रहा विमान भोपाल में तेज बारिश और खराब मौसम के कारण उतर नहीं पाया और विमान को डायवर्ट कर इंदौर लाया गया। विमान में अन्य यात्रियों के साथ केंद्रीय गृह सचिव अजयकुमार भल्ला सहित चार अधिकारी भी सवार थे। विमान के इंदौर में उतरने के बाद पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर ने इन अधिकारियों को सडक़ मार्ग से भोपाल भेजने की व्यवस्था की।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-435) सुबह 5.55 बजे दिल्ली से रवाना होकर 7.25 बजे इंदौर पहुंचती है। आज यह फ्लाइट जब भोपाल पहुंची तो वहां तेज बारिश के कारण विमान को लैंड करने की अनुमति नहीं मिल पाई। इसके चलते विमान को डायवर्ट कर इंदौर एयरपोर्ट लाया गया। यह विमान सुबह 8 बजे इंदौर पहुंचा। विमान में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। विमान के डायवर्ट होने पर सभी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


फ्लाइट डायवर्ट होने के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने दिल्ली के अधिकारियों को सडक़ मार्ग से भेजने की व्यवस्था की

इस विमान में गृह सचिव अजयकुमार भल्ला सहित चार केंद्रीय अधिकारी भी शामिल थे। ये सभी भोपाल में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे थे। इंदौर में विमान के उतरने की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र और कलेक्टर मनीषसिंह सहित अन्य अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे और विमान में सवार अधिकारियों को उतारने के बाद सडक़ मार्ग से भोपाल भेजने की व्यवस्था की।

कई यात्री उतरे तो कई विमान में रहे सवार

विमान के इंदौर में उतरने के बाद कई यात्रियों ने इंदौर में ही उतरकर सडक़ मार्ग से भोपाल जाने की बात कही। इस पर एयरलाइंस ने ऐसे सभी यात्रियों को इंदौर में ही उतार दिया। वहीं कई यात्री विमान में ही बैठे रहे, जो मौसम साफ होने के बाद विमान से भोपाल रवाना हुए।

भोपाल में हो रही है जबरदस्त वर्षा

भोपाल में जबरदस्त वर्षा के चलते आसमान में बादलों का डेरा लगा हुआ है और विजिबिलिटी समाप्त हो चुकी है। इसके चलते विमान को उतारा नहीं जा सका।

Share:

शाह पहुंचे भोपाल, खराब मौसम ने रोका योगी-बघेल का विमान

Mon Aug 22 , 2022
भोपाल। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में आज  जहां मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हुई, वहीं इसी बैठक में शामिल होने आ रहे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) खराब मौसम के कारण बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved