कोटा । अभय कमांड सेंटर (Abhay Command Center) की तत्परता से (Due to Alertness) एक पिता (A Father) को ऑटो में छूट गया (Left in Auto) 75 हजार रुपए नकदी और जरूरी दस्तावेज (75 Thousand Rupees in Cash and Necessary Documents) वापस मिल गए (Got Back) । वे उत्तरप्रदेश से बेटी का कोचिंग में एडमिशन करवाने कोटा आए थे । अभय कमांड सेंटर के पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए महज दो घंटे में ऑटो व उसके चालक को तलाश लिया ।
उससे बैग समेत दस्तावेज सही सलामत मिल गए। यूपी गाजियाबाद निवासी पुरुषोत्तम कुमार अपने रिश्तेदार विद्यासागर के साथ बेटी का कोचिंग में एडमिशन करवाने के लिए सोमवार को कोटा आए थे। ये सुबह अभय कमांड सेंटर पहुंचे। पुरुषोत्तम ने बताया कि सुबह 10.30 बजे बजरिया स्टेशन से केशवपुरा चौराहे के लिए ऑटो में बैठे थे। उतरते समय काला छोटा बैग ऑटो में छूट गया। बैग में 75000 रुपए नकद, क्रेडिट कार्ड व कुछ डाक्यूमेंट्स थे। पुलिस से संपर्क किया। अभय कमांड सेंटर की वीडियो सर्विलांस टीम के हैडकांस्टेबल युवराज सिंह, भगवानसिंह, नीरज, गुमानसिंह, कांस्टेबल गोकुलसिंह, अमित कंवर ने उस रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
इनके फुटेज की मदद से ऑटो के नंबर ट्रेस कर लिए गए। ऑटो मालिक का एड्रेस व मोबाइल नंबर मालूम कर ऑटो चालक दुर्गा बस्ती निवासी वीरम से टीम ने कांटेक्ट कर लिया। उसे अभय कमांड सेंटर पर बुलवाया। उसने भी बैग अपने पास होना स्वीकार किया। हालांकि ऑटो में बैग रखा मिलने पर वापस वहीं जाकर लौटाने की कोशिश करने की बजाए घर पर रख लिया था। पुरुषोत्तम ने अपने बैग की पहचान बताई। बैग में रखे 75000 रुपए व क्रेडिट कार्ड, डाक्यूमेंटस आदि बैग में सुरक्षित मिले। जिसे पुरुषोतम को सुपुर्द कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved