नई दिल्ली (New Dehli) । राज मंदिर पैलेस (Raj Mandir Palace)में रहने वालीं पन्ना राजपरिवार (Royal Family)की सदस्य 77 साल की इंदिरा कुमारी (Indira Kumari)ने पुलिस थाने में शिकायत (Complaint)दर्ज कराई है. उन्होंने जितेश्वरी देवी के खिलाफ धारा 447, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि रात में चोरी छिपे तारबारी (फेंसिंग) हटवा कर वृक्ष कटवाने पत्थर और खंबे आदि तोड़े गए हैं.
पन्ना राजपरिवार की सदस्य और राजमाता जितेश्वरी देवी लगातार विवादों में चल रही हैं. अब उनका मजदूरों से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस पन्ना में उनके खिलाफ दो और मामले दर्ज हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, राज मंदिर पैलेस में रहने वालीं पन्ना राजपरिवार की सदस्य 77 साल की इंदिरा कुमारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने जितेश्वरी देवी के खिलाफ धारा 447, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि रात में चोरी छिपे तारबारी (फेंसिंग) हटवा कर वृक्ष कटवाने पत्थर और खंबे आदि तोड़े गए हैं.
साथ ही जितेश्वरी देवी के खिलाफ पैलेस में काम करने वाले मजदूर राम सिंह गौड़ और राजेश कुशवाहा के साथ मारपीट करने की शिकायत पर धारा 294, 323, 506 और SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं
वहीं, पैलेस में मजदूरों के साथ जितेश्वरी देवी द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. इसमें नजर आ रहा है कि जितेश्वरी देवी के हाथ में लाठी है और वह मजदूरों पर हमला कर रही हैं. काफी चीखने-चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. 15 सेकेंड के इस वीडियो को काफी दूर से रिकॉर्ड किया गया है.
जितेश्वरी देवी के खिलाफ कई केस हैं दर्ज
राजमाता जितेश्वरी देवी के खिलाफ पन्ना कोतवाली में अब तक कई मामले दर्ज हो चुके हैं. पन्ना पुलिस जितेश्वरी देवी पर जिला बदर की कार्रवाई करने का विचार कर रही है. राजमाता जितेश्वरी देवी दो बार जेल भी जा चुकी हैं.
पन्ना के राज परिवार के सदस्यों में प्रॉपर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. अपनी ही सास एवं तत्कालीन राजमाता दिलहर कुमारी की शिकायत पर जितेश्वर देवी पहली बार जेल गई थी. वहीं, इसी साल जन्माष्टमी के मौके पर पन्ना के प्राचीन भगवान जुगल किशोर मंदिर में हंगामे के बाद भी उन्हें जेल जाना पड़ा था.
यह है पन्ना एसपी का कहना
पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा ने मीडिया को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया की जितेश्वरी देवी के अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उन पर बड़ी कार्यवाही करने का विचार किया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved