• img-fluid

    दूध में नदी का पानी मिला रहा था दूधिया, कलेक्‍टर ने खींच ली फोटो और कर दी वायरल

  • July 26, 2023

    श्‍योपुर (Shyopur)। श्योपुर में नदी के किनारे एक दूधिया टंकियों में नदी का पानी मिला रहा था। यह पूरा नजारा किसी और ने नहीं बल्कि श्योपुर के कलेक्टर संजय कुमार (Collector Sanjay Kumar) ने देख लिया और फोटो भी खींच लीं जिसके बाद उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल (Viral from social media accounts) कर दिया।

    दरअसल, श्योपुर के कलेक्टर संजय कुमार बुधवार, 26 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान उन्हें एक दूधियां दिखाई दिया। श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार ने जब दूधियां को नदी का पानी दूध की टंकियों में मिलाते हुए देखा तो उसकी फोटो अपने मोबाइल के कैमरे से खींच ली। जिसके बाद उन्होंने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया। डीएम द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में दूधियां नदी के पानी को दूध की टंकियों में मिला रहा था।


    कलेक्टर श्योपुर के मुताबिक, यह मामला ढेगदा पुलिया का है। यहां एक दूधिया द्वारा ढेगदा नदी से पानी लाकर दूध में मिला रहा था। इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले कलेक्टर संजय कुमार ने दूधियां को दूध में पानी मिलाते हुए देख लिया। इसके बाद कलेक्टर ने दूधियां की फोटो खींच ली।



    कलेक्टर संजय कुमार ने दूधिया की फोटो अपने मोबाइल फोन से क्लिक की। इसके बाद उन्होंने दूधिया को दूध में मिलावट ने करने की हिदायत दी। इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार ने दूधिया को समझाया कि सेवा करने के इस कार्य में इस प्रकार का गलत काम ना करें, इससे ईश्वर नाराज होता है। इतना ही नहीं, कलेक्टर ने दूधिया को हिदायत देकर छोड़ दिया। तो वहीं, कलेक्टर की इस कारवाई से मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया है।

    बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब कलेक्टर संजय कुमार ने किसी दूधवाले को दूध में मिलावट न करने की हिदायत दी है। इससे पहले भी वह दूधिया को मिलावट ने करने की हिदायत दे चुके है।

    दरअसल, जब कलेक्टर संजय कुमार श्योपुर जिले में जॉइनिंग दी थी तभी मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने एक दूधवाले को रास्ते में रोक लिया था और उससे पूछा था कि कितनी मिलावट करते हो। इस दौरान दूधिया बाइक लेकर मौके से भाग गया था, अब एक बार फिर से उन्होंने दूध में मिलावट करने वाले दूधवाले को पकड़ा है और हिदायत दी है।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Wed Jul 26 , 2023
    सत्तू की उड़ान से कांग्रेसी हैरान सत्तू भैया की उड़ान से इन दिनों कांग्रेसी हैरान हैं। जब भी प्रदेश में या प्रदेश से जुड़े किसी राज्य में कांग्रेस का आयोजन होता है तो प्रियंका गांधी के पीछे की कुर्सी पर सत्तू तिरंगा दुपट्टा पहने हुए नजर आ जाते हैं। बस इतना ही काफी है कांग्रेसियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved