टेक कंपनी Ducati ने भारत (India) में अपनी शानदार Diavel 1260 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये एक स्पोर्ट्स क्रूजर मोटरसाइकिल है जो दमदार डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है। बेहद ही स्पोर्टी डिजाइन होने की वजह से ग्राहकों के बीच ये मोटरसाइकिल काफी पसंद की जाती है। Panigale V4 की तरह ही Diavel 1260 को भी दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें स्टैण्डर्ड और एस वेरिएंट शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
कितनी है कीमत
अगर बात करें 2021 Ducati Diavel 1260 की तो इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये मोटरसाइकिल डार्क स्टील्थ कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के S वेरिएंट की तो इसे 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है और ये डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को इसमें बॉश का 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, डुकाटी पावर लॉन्च कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल EVO 3 और क्रूज कंट्रोल मिलता है। इतना ही नहीं इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी ऑफर किए जाते हैं जिनमें स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग को शामिल किया गया है। इसमें क्लचलेस गियर शिफ्टिंग और ओहलिन्स सस्पेंशन सिस्टम मिलता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved