इंदौर (Indore)। इंदौर से दुबई (Indore to Dubai) के बीच एयर इंडिया 20 मार्च से अपनी सीधी उड़ान बंद करने जा रहा है। इसके स्थान पर एयर इंडिया (Air India) की ही सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस 31 मार्च से नई उड़ान शुरू करने जा रही है, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान शुरू होने से पहले ही फ्लॉप होती नजर आ रही है। कंपनी ने करीब एक माह पहले इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू की थी, लेकिन अब तक इसकी शुरुआती उड़ानें ही खाली हैं और मौजूदा उड़ानों से भी कहीं कम कीमत पर आसानी से टिकट मिलने के बाद भी पैक नहीं हो पा रही है। एविएशन एक्सपट्र्स इसका कारण फ्लाइट का गलत समय मान रहे हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 8 फरवरी को ही इंदौर से दुबई के बीच जाने और आने वाली नई उड़ान की घोषणा की थी। यह फ्लाइट 30 मार्च से शुरू होगी। यह फ्लाइट हर गुरुवार दुबई के स्थानीय समयानुसार शाम 6.05 बजे रवाना होकर रात 10.40 बजे इंदौर पहुंचेगी, वहीं रात 1.20 बजे इंदौर से रवाना होकर दुबई के समयानुसार 2.55 बजे वहां पहुंचेगी। रात 12 के बाद रवाना होने के कारण तारीख और वार बदलने से इसकी रवानगी 31 मार्च शुक्रवार को कही जाएगी। जब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस फ्लाइट की घोषणा की थी, तब अनुमान लगाया जा रहा था कि एयर इंडिया द्वारा अभी सोमवार को इंदौर से दुबई जाने वाली और शनिवार को दुबई से इंदौर आने वाली फ्लाइट भी चलती रहेगी, जिससे यात्रियों को सप्ताह में दो दिन दुबई फ्लाइट की सुविधा मिल सकेगी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही एयर इंडिया के अधिकारियों ने इस फ्लाइट के जारी ना रहने की जानकारी दी। इसके बाद अब इंदौर से दुबई के लिए यह एकमात्र उड़ान होगी। इसके बाद भी यात्रियों में इसे लेकर खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है।
सबसे कम कीमत पर टिकटें…लेकिन फिर भी उड़ान खाली
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि एयर इंडिया द्वारा अभी संचालित की जाने वाली दुबई फ्लाइट में कभी भी जाने का किराया 18 हजार से कम नहीं रहा है। यह किराया भी एक से दो माह पहले बुकिंग करने पर मुश्किल से मिल पाता है, लेकिन नई फ्लाइट में जाने का किराया 17 हजार से भी कम मिल रहा है। इस किराए पर भी सीटें आसानी से उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जाने वाली फ्लाइट का समय अच्छा ना होने से यात्री इसे ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यह देर रात दुबई पहुंचेगी, ऐसी स्थिति में यात्री रात को होटल पहुंचेंगे और कुछ समय बिताने के लिए भी उन्हें पूरे दिन का किराया चुकाना पड़ेगा, वहीं दुबई का टूर आमतौर पर चार से पांच दिन का होता है, लेकिन यह उड़ान गुरुवार को ही जाने और आने से इससे बुकिंग लेने पर यात्रियों को टूर आठ दिन का पड़ेगा, जो ज्यादा महंगा भी साबित होगा। इसलिए यात्री दिल्ली, मुंबई होकर दुबई जाने की उड़ानें लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved