खेल विदेश

Dubai: दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में KKR की जीत का खुमार, पर्पल रंग में रंगा दिखा बुर्ज खलीफा

नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग (World’s tallest building.) यानी दुबई की बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa of Dubai) पर आईपीएल 2024 का खुमार (IPL 2024 hangover) देखने को मिला। बुर्ज खलीफा पर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल का खिताब जीतने पर बधाई संदेश मिला। टीम के को-ओनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी बधाई संदेश मिला है। आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। रविवार 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए खिताबी मैच में केकेआर ने लगभग एकतरफा जीत दर्ज करके अपना तीसरा खिताब जीता था।


आईपीएल 2024 चैंपियन बनने के दो दिन बाद दुबई का बुर्ज खलीफा पर्पल रंग में रंगा हुआ नजर आया और टीम को यहां से बधाई संदेश मिला। केकेआर ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है। कुछ सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्ज खलीफा पर पहले केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनने की बधाई मिलती है और फिर शाहरुख खान को भी बधाई संदेश मिलता है। हालांकि, अभी तक ये तय नहीं है कि ये संदेश आयोजकों ने खुद दिखवाने का फैसला किया या बुर्ज खलीफा की ओर से बधाई संदेश मिला है।

आईपीएल 2024 फाइनल की बात करें तो कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला उसी समय गलत साबित हो गया था, जब दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए थे और पावरप्ले में ही तीसरा विकेट गिर गया था। एसआरएच की टीम इन झटकों से संभल नहीं पाई और 113 रनों पर ढेर हो गई। वहीं, केकेआर ने 114 रनों के लक्ष्य को 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन गेंदबाजी में हीरो मिचेल स्टार्क थे। स्टार्क ने 2 विकेट निकाले थे। आंद्रे रसेल को 3 विकेट मिले थे।

Share:

Next Post

सिद्धू ने गौतम गंभीर को बताया टीम इंडिया के हेड कोच का सबसे बड़ा दावेदार

Wed May 29 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Former Indian cricketer Navjot Singh Sidhu) ने बताया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच (Head coach) बनने के सबसे बड़े दावेदार क्यों हैं? नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2024 का जिक्र किया, जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोलकाता […]