• img-fluid

    दुबई की राजकुमारी शेख माहरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर पति को दिया तलाक

  • July 17, 2024

    डेस्क: दुबई (Dubai) के प्रधानमंत्री की बेटी शेख माहरा (Sheikha Mahra) बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर सार्वजनिक तौर पर अपने पति (Husband ) शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से ‘तलाक’ (Divorced) की घोषणा की है. शेख माहरा ने यह तलाक बच्ची को जन्म देने के दो महीने बाद दिया है. शेख माहरा की तरफ से की गई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, कई लोग राजकुमारी की तारीफ कर रहे हैं.

    शेख माहरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘प्रिय पति, चूंकि आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं तलाक की घोषणा करती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, और मैं आपको तलाक देती हूँ. अपना ख्याल रखना. आपकी पूर्व पत्नी.’ इस तरह पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है.

    कई लोगों ने देखा कि इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और अपने प्रोफाइल से एक-दूसरे की सभी तस्वीरें हटा दी हैं. कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि इस जोड़े ने एक-दूसरे को ब्लॉक कर दिया है. वहीं कुछ लोगों को लगा कि शायद शेख माहरा का अकाउंट हैक हो गया है.


    एक यूजर ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘बुरी खबर, भगवान आपका भला करे.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे गर्व है, आपके निर्णय पर.’ एक यूजर ने राजकुमारी की ‘हिम्मत और बहादुरी’ की सराहना करते हुए कहा, ‘यह जीवन का एक चरण है और यह अच्छाई और कड़वाहट के साथ जारी रहेगा और जीवन किसी के लिए नहीं रुकता.’ इस बीच कुछ लोगों ने सवाल किया है कि तलाक तो पति की तरफ से होगा?

    दरअसल, पिछले साल ही मई महीने में इस जोड़े की शादी हुई थी. 12 महीने बाद शेख महरा ने बेटी को जन्म दिया. इस दौरान शेख माहरा ने बच्चे को जन्म देने के अपने ‘सबसे यादगार अनुभव’ के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की थी. उन्होंने अपने डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारियों को उनकी देखभाल के लिए धन्यवाद दिया था. तस्वीरों में उनके पति शेख माना अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.

    इन घटनाओं के बीच कुछ सप्ताह पहले ही राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पर एक आश्चर्यजनक पोस्ट की थी. इस पोस्ट में वह अपने बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, ‘सिर्फ हम दोनों.’ अब कुछ लोग इस पोस्ट को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं, लोगों का कहना है कि इस पोस्ट से ही उन्होंने सबकुछ ठीक नहीं होने का इशारा कर दिया था.

    Share:

    इस राज्य में बाल विवाह में आई 81 फीसदी की कमी, रिपोर्ट में किया बड़ा दावा

    Wed Jul 17 , 2024
    नई दिल्ली: बाल विवाह (Child Marriage) को रोकने के लिए असम सरकार (Assam Government) द्वारा की गई सख्त कानूनी (Strict Legal) कार्रवाई के कारण राज्य (State) में बाल विवाह के मामलों में 81 प्रतिशत (81% Decrease) की कमी आई है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस (international justice day) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved