– एयर इंडिया ने दुबई-इंदौर फ्लाइट का समय बदला, अगस्त से शाम 7.35 के बजाए रात 11.45 बजे आएगी इंदौर
– अगस्त से रात को भी एयरपोर्ट खुला रहने के कारण शुरू होंगी कई नई उड़ानें
इन्दौर। इंदौर से दुबई के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगस्त से दुबई से लौटते हुए उनकी फ्लाइट चार घंटे बाद दुबई से रवाना होगी, यानी उन्हें दुबई में घूमने के लिए चार घंटे का अतिरिक्त समय मिल पाएगा, वहीं दुबई से आने के बाद एयर इंडिया का विमान रात 1 बजे दिल्ली रवाना होगा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया ने कुछ समय पहले ही दुबई से आने वाली फ्लाइट के समय को बदले जाने के संबंध में एयरपोर्ट प्रबंधन से चर्चा की थी। एयर इंडिया की दुबई फ्लाइट हर सोमवार को इंदौर से दुबई जाती है और हर शनिवार दुबई से इंदौर आती है। अभी यह फ्लाइट शाम 7.35 बजे दुबई से इंदौर पहुंचती है। यात्रियों को यहां उतारने के बाद रात 9.20 बजे दिल्ली जाती है। कंपनी इसे रात को ऑपरेट करना चाहती है, लेकिन अभी इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे के टर्नपेड को चौड़े करने के काम के चलते रनवे पर रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद रहता है। इसके कारण कंपनी को इसकी अनुमति नहीं दी गई और बताया गया कि 31 जुलाई तक यह काम पूरा होगा, इसके बाद कंपनी देर रात भी इस फ्लाइट को ऑपरेट कर सकती है। इसके बाद कंपनी ने अपनी दुबई-इंदौर फ्लाइट के समय में अगस्त से बदलाव की घोषणा करते हुए वेबसाइट पर भी नए समय पर बुकिंग शुरू कर दी है।
शाम 7.35 के बजाए रात 11.45 बजे आएगी दुबई फ्लाइट
कंपनी के मुताबिक अभी दुबई-इंदौर फ्लाइट हर शनिवार को दुबई के स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.50 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4.20 बजे ) दुबई से रवाना होती है और 3 घंटे 20 मिनट में सफर पूरा कर शाम 7.35 बजे इंदौर पहुंचती है, वहीं अगस्त से यह फ्लाइट दुबई के समयानुसार शाम 6.55 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8.25 बजे) दुबई से रवाना होकर रात 11.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसके बाद यह विमान रात 1 बजे दिल्ली जाएगा। इससे दुबई से आने वाले यात्रियों को आखरी दिन वहां चार घंटे ज्यादा मिल सकेंगे, वहीं इंदौर से देर रात दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी एक अतिरिक्त उड़ान की सुविधा मिल सकेगी।
अगस्त से देर रात और अलसुबह शुरू होंगी कई नई उड़ानें
27 मार्च से रनवे के काम चलने के कारण रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बंद रहता है। इससे पहले देर रात से लेकर अलसुबह के बीच कई उड़ानों का संचालन होता था और विंटर शेड्यूल में इस अवधि में 14 उड़ानें चलना प्रस्तावित थीं, जो काम के कारण नहीं शुरू हो पाईं। रनवे का काम पूरा होने के बाद 1 अगस्त से एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। इससे यहां देर रात से अलसुबह के बीच कई नई उड़ानें शुरू होंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved