अपनों के साथ त्योहार मनाने के उत्साह के कारण घटा दिवाली पर पर्यटन, अगले सप्ताह से फिर उछाल, नए साल का टिकट अभी से 40 हजार के पार
इंदौर। साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली को सभी अपनों के साथ मनाना चाहते हैं। इसके कारण त्योहार पर पर्यटन में बहुत गिरावट आई है। इसका असर इंदौर से दुबई फ्लाइट पर भी देखा जा सकता है। दिवाली के दिन इंदौर से दुबई जाने वाली फ्लाइट लगभग खाली ही रही और इसके सबसे कम किराए 18 हजार पर भी आसानी से टिकट उपलब्ध रही, वहीं अगले सप्ताह इसी टिकट के लिए ढाई गुना से भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।[repost]
एयर इंडिया की इंदौर से दुबई के बीच हर सोमवार को चलने वाली फ्लाइट में हमेशा ही यात्रियों की भारी भीड़ नजर आती है। अक्सर इस फ्लाइट की सीटें कई दिनों पहले ही बुक हो जाती हैं। इस फ्लाइट से दुबई जाने वाले 90 प्रतिशत लोग पर्यटक ही होते हैं, लेकिन दिवाली के कारण सोमवार को जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों की कमी साफ नजर आई। एयर इंडिया की वेबसाइट पर दिवाली की दोपहर तक इंदौर से दुबई जाने वाली फ्लाइट के टिकट अब तक उसके सबसे न्यूनतम किराए 18192 रुपए में उपलब्ध रही, जबकि अकसर इस फ्लाइट के टिकट कई दिन पहले से मिलना बंद हो जाते हैं और जो टिकट मिलते हैं, वे भी 40 से 60 हजार के बीच मिलते हैं। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य अमोल कटारिया ने बताया कि फ्लाइट दिवाली के दिन ही होने के कारण यात्रियों में बाहर घूमने जाने को लेकर उत्साह नहीं रहा, जबकि अगले सप्ताह इसी फ्लाइट की स्थिति देखें तो सामने कंपनी की वेबसाइट पर ही इसके टिकट 48642 में मिल रहे हैं।
आगे की उड़ानें भी महंगी, नए साल में टिकट 40 हजार के पार
ऐसा नहीं है कि सिर्फ दुबई की अगली फ्लाइट की टिकट ही महंगी है, बल्कि 7 नवंबर की फ्लाइट की टिकट भी 48639 में मिल रही हैं, वहीं 14 नवंबर की फ्लाइट में 27639 में, वहीं 21 नवंबर को 21339 में और 28 नवंबर को 24489 में टिकट मिल रही है। यही हालत दिसंबर माह में भी बनी हुई है। वहीं नए साल की पहली फ्लाइट 2 जनवरी को भी दुबई फ्लाइट का टिकट अभी से 40239 पर पहुंच चुका है।
शनिवार को आने वाली फ्लाइट थी पैक
कटारिया ने बताया कि एक ओर जहां इंदौर से जाने वाली फ्लाइट में सोमवार को सीटें खाली रहीं, वहीं दूसरी ओर अपनों के साथ त्योहार मनाने के लिए दुबई से आने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ी हुई थी। एयर इंडिया की ही हर शनिवार दुबई से आने वाली फ्लाइट गत शनिवार को पूरी पैक थी और इसके टिकट काफी पहले ही बिक चुके थे।
दिवाली के बाद ट्रेवल इंडस्ट्री की दिवाली
ट्रेवल एक्सपर्ट्स की माने तो हर साल दिवाली सहित बड़े त्योहारों पर पर्यटन में कमी आ जाती है, क्योंकि ज्यादातर लोग त्योहार अपनों के साथ अपने घरों पर मनाना चाहते हैं, लेकिन त्योहार खत्म होते ही एक बार फिर पर्यटन शुरू हो जाता है। इसलिए दिवाली के बाद ट्रेवल इंडस्ट्री की ‘दिवाली’ शुरू होगी। कोरोनाकाल के दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटन पर लगी सभी पाबंदियां लगभग खत्म हो जाने के कारण आने वाले दिनों में टूरिज्म इंडस्ट्री में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा, लोग अभी से विंटर वेकेशन की बुकिंग करवा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved