– बंद की जा चुकी दुबई उड़ान को दोबारा शुरू करने के साथ समय में किया बदलाव
– सिविल एविएशन मिनिस्टर सिंधिया ने उड़ान को बंद करने का फैसला रुकवाया
इन्दौर। इंदौर से दुबई (Indore to Dubai)के बीच चलने वाली सेंट्रल इंडिया(Central India) की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान (international flight)मई-जून में डेढ़ माह के लिए बदले समय पर संचालित होगी। यह फ्लाइट इंदौर से तय समय से एक घंटा पहले रवाना होगी। इस फ्लाइट को कंपनी ने पहले बंद करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन बाद में सिविल एविएशन मिनिस्टर(civil aviation minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया(jyotiraditya scindia) के दबाव के बाद इसे बदले समय पर संचालित करने की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल की शुरुआत में ही एयर इंडिया (air india)ने इंदौर से दुबई के बीच चलने वाली साप्ताहिक उड़ान(weekly flight) को 2 मई से 27 जून के बीच निरस्त कर दिया था। आखिरी उड़ान 2 मई को जाना थी। इससे इंदौर से दुबई और दुबई होते हुए यूरोपीय देशों में जाने वाले यात्री काफी परेशान थे। इसके बाद हाल ही में कंपनी ने इस उड़ान को बंद किए जाने के फैसले को वापस ले लिया है। अब यह फ्लाइट इस अवधि के दौरान समय से एक घंटा पहले संचालित होगी। एयर इंडिया से मिली जानकारी के मुताबिक 9 मई से 20 जून के बीच हर सोमवार यह फ्लाइट दोपहर 3.05 बजे इंदौर से रवाना होगी और यूएई के समयानुसार 4.55 बजे दुबई पहुंचेगी। सफर का समय 3.20 घंटे होगा, वहीं 27 जून से यह फ्लाइट दोबारा शाम 4.05 बजे ही रवाना होगी, वहीं शनिवार को दुबई से आने वाली उड़ान के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यात्रियों को उड़ान बंद होने की परेशानी नहीं होगी
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Dubai international airport)पर रनवे सुधार के कार्यों के चलते मई से जून के बीच 45 दिनों के लिए ज्यादातर उड़ानों का संचालन रोका जा रहा है। कुछ सीमित उड़ानों को ही संचालन की अनुमति दी जा रही है। इसी कारण इंदौर से दुबई के बीच चलने वाली उड़ान को भी बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन इसकी जानकारी मंत्री सिंधिया को मिलने पर यात्री सुविधा को देखते हुए उन्होंने उच्च स्तर पर चर्चा करते हुए इस फ्लाइट के संचालन को जारी रखने के निर्देश दिए, जिसके बाद अधिकारियों ने दुबई में चर्चा करते हुए समय बदलकर उड़ान को जारी रखने की व्यवस्था की। इसके कारण यात्रियों को उड़ान बंद होने की परेशानी नहीं झेलना पड़ेगी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved