दुबई। दुबई के एक्सपो-2020 (Dubai Expo-2020) के आयोजकों ने रविवार को पहली बार स्वीकार किया कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौर में प्रतिष्ठित कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोरोना (Corona) से तीन विदेशी श्रमिकों की मौत (Death of three foreign workers) हो गई थी। दुबई के एक्सपो-2020 (Dubai Expo-2020) आयोजन के चलते संयुक्त अरब अमीरात United Arab Emirates (UAE) में श्रमिकों की जांच स्थितियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
एक्सपो के निर्माण में लगे विदेशी श्रमिकों की मौतों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता स्कोनैड मैकगेचिन (Spokesperson Sconed McGetchin) ने बताया कि तीन श्रमिकों की निर्माण के दौरान हुई दुर्घटनाओं में मौत हुई। इसके अलावा तीन श्रमिकों की मौत कोविड की वजह से हुई है। इस दौरान प्रवक्ता ने एक्सपो साइट पर श्रमिकों के बीच कोरोना के संक्रमण के प्रसार की स्थिति पर कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। मैकगेचिन ने दावा किया कि श्रमिकों की मौत की जानकारी पहले भी उपलब्ध कराई गई थी। हालांकि, सात अरब डॉलर के इस मेगा शो के आयोजनकर्ताओं की तरफ से यह बयान श्रमिकों की मौत के बारे में परस्पर विरोधी रिपोर्ट सामने आने के बाद सामने आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved