• img-fluid

    दिल्ली में डीटीसी की बस डूबी, सीढ़ी लगाकर निकाले गए यात्री

  • July 19, 2020

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार अल सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। दिल्ली के कई हिस्सों में मूसलाधर बारिश हुई जिसके चलते यहां मिंटो रोड इलाके में बने अंडरपास में पानी भर गया। वहीं अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई। पानी में डूबने के चलते बस में मौजूद सवारियां बस की छत पर चढ़ गईं। इन सवारियों को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित निकाला गया।
    बता दें कि दिल्ली में जहां एक तरफ जहां बारिश ने चिलचिलाहट भरी गर्मी से राहत दी वहीं, कई इलाकों में जलभराव से लोगों को आने जाने में परेशानी भी हो रही है। बहरहाल, अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में अभी और बारिश हो सकती है। भारत के मौसम विभाग ने भी आज राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ बारिश की छींटे पड़ने का अनुमान जताया था।
    मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों पंजाब और हरियाणा में रविवार से लगातार बारिश होने की संभावना है, क्योंकि मॉनसून के सामान्य स्थिति में आने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। ‘स्काईमेट वेदर’ ने बताया कि जुलाई की शुरुआत से, उत्तरी मैदानी इलाकों में केवल हल्की-फुल्की बारिश हुई है क्योंकि मॉनसून लगातार अपना रास्ता बदल रहा था. वह कभी हिमालय की ओर जा रहा था और कभी उससे दूर।
    मौसम एजेंसी ने बताया कि मॉनसून उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों तक स्थिर रहेगा। 19 से 21 जुलाई के बीच दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अधिक वर्षा होने की उम्मीद है। आईएमडी ने कहा कि हालांकि, उम्मीद के मुताबिक उत्तर भारत में उमस भरे मौसम से लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है।

    Share:

    कोरोनाः विश्व में मौतों का आंकड़ा 6 लाख के पार, दुनिया में 1 करोड़ 44 लाख लोग संक्रमित

    Sun Jul 19 , 2020
    पिछले 24 घंटे में आए 2.24 लाख नए मामले नई दिल्ली। दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। विश्व में अबतक 213 देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है। पिछले 24 घंटे में 2.24 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5,008 लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved