• img-fluid

    DSP सुरेंद्र सिंह को कुचलने वाला मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया

    July 19, 2022

    मेवात: हरियाणा के मेवात (Mewat of Haryana) में डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) को डंपर से कुचलने वालों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई है. मेवात पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किकर (kicker) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इन मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया था, जिसकी वजह से उसे हिरासत में लेकर अस्पताल (hospital) ले जाया गया. मेवात के पुलिस अधीक्षक (Police Officer) ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

    नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन (Illegal stone mining in Nuh district) की जांच कर रहे डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने एक ट्रक ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो वह उन्हें कुचलते हुए निकल गया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेज की जांच के लिए एक ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला. इस दौरान डीएसपी के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए.पुलिस ने बताया कि सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


    पुलिस के अनुसार, सिंह अपनी टीम के साथ तावडू के निकट पचगांव में अरावली पहाड़ियों में अवैध पत्थर खनन पर रोक के वास्ते छापे मारने गये थे और करीब 11 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने ट्रक को देखकर रुकने का इशारा किया था. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ट्रक के चालक की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मार रही है. तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह हिसार जिले में पड़ने वाले आदमपुर थाना क्षेत्र के सांरगपुर गांव के रहने वाले थे. वह 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे और तीन महीने बाद 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे. उनके दो बच्चे हैं. एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है.

    वहीं डीएसीपी सुरेंद्र सिंह की हत्या पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तथा परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने वीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाई. वीर डीएसपी के परिवार को 1 करोड़ की सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. डंपर की पहचान कर ली गई है. उनके दोषियों को सख्त से सख्त दंड दिया जाएगा.’

    Share:

    भारतीय नौसेना के लिए हथियार ले जा रहा रूसी जहाज कोच्चि में पकड़ा गया

    Tue Jul 19 , 2022
    नई दिल्ली। भारत में रूस के एक मालवाहक जहाज (कार्गो शिप) को पकड़ने की खबर सामने आई है। इस जहाज को किसी और नहीं बल्कि खुद केरल हाईकोर्ट के निर्देश पर कोच्चि पोर्ट से अरेस्ट किया गया है। अरेस्‍ट किया गया जहाज एस्टोनियाई कंपनी का रशियन श‍िप है और इसमें भारतीय नौसेना के लिए हथियार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved