इंदौर (Indore)। इंदौर के डीएसआईएफडी इंस्टीट्यूट के फैशन डिजाइनर्स ने शहर के होटल एसेंशिया में शो vibes 4.0 का आयोजन किया, जिसमें स्टूडेंट्स ने मिस्ट्री वुडलैंड (जादुई जंगल) थीम पर बेस्ड 12 अलग अलग कलेक्शन के ड्रेसेस तैयार किए, जिनके साथ मॉडल्स रैंप पर उतरे।
स्टूडेंट्स (डिजाइनर्स) ने फैकल्टी निधि दवे बकोरे और सृष्टि देवपुजारी के निर्देशन में अलग अलग इफेक्ट जैसे बर्निंग इफेक्ट, चमकीले रंगों से बेहतरीन इकोफ्रेंडली आउटफिट बनाए। इस शो में सस्टेनेबल गारमेंट पर भी ध्यान दिया गया। शहर के कई समाजसेवी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने भी कलेक्शन को सराहा। इंस्टीट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर तृप्ति कुमायूं ने बताया कि समय-समय पर डिजाइनर की प्रतिभा को बाहर लाने के लिए और समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कई अलग-अलग तरह की नई तकनीक पर काम करके इस तरह के शो आयोजित किए जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved