नहीं हुई पहचान…सीसीटीवी कैमरों में ढूंढ रहे सुराग
इंदौर। इमली बाजार कलाली के पास कल देर रात एक युवक की शराब पीने के दौरान हुए विवाद में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। आज सुबह उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की पहचान छुपाने की नीयत से उसका चेहरा बुरी तरह कुचल ड़ाला गया।
एसपी पश्चिम महेश जैन ने बताया कि आज सुबह 8 बजे सदर बाजार पुलिस को खबर मिली थी कि इमली बाजार कलाली के सामने किसी युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अजय मार्को ने लाश का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टर्माटम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 32 वर्ष के करीब बताई जा रही है। ऐसी आशंका है कि शराब पीने के दौरान विवाद हुआ होगा। उसी में कुछ लोगों ने संबंधित युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसका चेहरा बुरी तरह कुचल दिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास घूमने वाले कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। साथ ही कलाली के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर भी जांच-पड़ताल की जा रही है। मौके पर एसपी जैन भी अधिकारियों के साथ पहुंच गए थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हत्याकांड का जल्द सुराग लगाकर आरोपियों को पकड़ा जाए। पुलिस रात में कलाली में शराब पीने वाले सभी लोगों की जानकारी जुटाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved