img-fluid

शराबी युवक ने मकान में लगाई आग

April 20, 2024

कुलकर्णी नगर क्षेत्र में हुई घटना… कुत्ते ने भी तड़प-तड़पकर दम तोड़ा

इंदौर। कुलकर्णी नगर (Kulkarni Nagar) क्षेत्र में कल रात एक शराबी युवक (Drunken youth) ने खुद को जला (burn) डाला। इस दौरान घर में बंधा पालतू कुत्ता (Dog) भी झुलसकर मर गया। घटना के दौरान शराबी युवक शोर (Noise) मचाता रहा, लेकिन पड़ोसियों ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की।

मिली जानकारी के अनुसार कल रात कुलकर्णी नगर स्थित माली धर्मशाला के पास रहने वाले चालीस वर्षीय दीपक पिता हरिदास कोरी ने खुद को आग लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्लंबर का काम करने वाला दीपक शराब पीने का आदी था और परिवार से अलग रहता था। कल भी उसने दिन में काफी शराब पी थी और फिर खुदकुशी कर ली। जांच अधिकारी एसआई घनश्याम भाटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं पड़ोसियों से भी इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि जब पुलिस वहां पहुंची तो उक्त युवक पूरी तरह जल चुका था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भिजवाया गया।

Share:

पॉवर प्लांट में लगी आग सुबह तक बुझाते रहे

Sat Apr 20 , 2024
डॉक्टर के घर में लगी आग, महालक्ष्मी नगर में फ्लैट और एक अन्य जगह झोपड़ी जली इंदौर। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी (extreme heat) के चलते जगह-जगह आग (Fire) लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। देवगुराडिय़ा (Devguradiya) क्षेत्र के ग्राम बिहाडिय़ा में एक पॉवर प्लांट (power plant) में लगी आग पर काबू पाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved