img-fluid

नशे में धुत महिला ने जमकर मचाया हंगामा; पुलिस ने उठाकर पहुंचाया जेल

May 10, 2023

उज्जैन (Ujjain)। महिलाओं को नशे की लत इस कदर लगती जा रही है कि कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही नजारा उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके (Nanakheda area of ​​Ujjain) में देखने को मिला जहां पर एक महिला नशे की हालत (female intoxication) में मेडिकल पर तोड़फोड़ (vandalism on medical)  करते नजर आई।

बताया जा रहा है कि शराब पीकर नशे में महिला ने जमकर हंगामा मचाया और एक मेडिकल पर तोड़फोड़ करते हुए सड़कों पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशान किया। जिसका वीडियो और सीसीटीवी जमकर वायरल हो रहा है। सूचना पर पुलिस जब पहुंची तब महिला ने पुलिस के साथ भी झूमा झटकी करते हुए धक्का मुक्की की पुलिस ने शाशकीय कार्य मे बाधा की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए महिला को जेल पहुचा दिया।



बताया जा रहा है कि उज्जैन के इंदौर रोड के नानाखेड़ा क्षेत्र में एक महिला ने ओम केमिस्ट पर हंगामा करते हुए तोड़फोड कर दी। महिला ने अन्य लोगो के साथ हाथापाई भी की। घटना के दौरान तमाशा देखने के लिए भीड़ जमा हो गयी थी। ओम केमिस्ट पर तोड़फोड़ व हंगामा मचा रही महिला को रोकने गई पुलिस पर भी महिला द्वारा हमला किया गया। पुलिस द्वारा महिला को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस के साथ भी हाथापाई की।

इस संबंध में नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि महिला नशे में थी और वहां दूकान संचालक से अभद्रता कर रही थी। घटना की सुचना पर पुलिस पहुंची तो उक्त महिला ने मौके पर गयी महिला उपनिरीक्षक के साथ भी मारपीट की। घटना में महिला उपनिरीक्षक को चोट पहुची है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक महिला शराब के नशे में दुकान में तोड़फोड़ कर रही है सूचना पर पुलिस बल पहुंचाया गया उस दौरान महिला द्वारा पुलिस बल पर भी हमला किया और अभद्र व्यवहार किया मेडिकल संचालक की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही की है वही महिला के द्वारा पुलिस प्रशासन से अभद्रता मामले में भी कार्यवाही की गई है।

Share:

चिटफंड मामले में टीडीपी नेता और उनके बेटे को जमानत दी आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने

Wed May 10 , 2023
अमरावती । आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट (Andhra Pradesh High Court) ने तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) के पूर्व विधान पार्षद (Ex MLC) अदिरेड्डी अप्पा राव (Adireddy Appa Rao) और उनके बेटे (His Son) तथा टीडीपी के प्रांतीय कार्यकारी सचिव (TDP Provincial Executive Secretary) अदिरेड्डी श्रीनिवास राव (Adireddy Srinivasa Rao) को चिटफंड मामले में (In Chitfund Case) बुधवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved