चिक्कबल्लापुरा । कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा जिले के वाणीगरहल्ली में (At Vanigarahalli in Chikkaballapura District of Karnataka) अपनी मां पर हमला करने वाले नशे में धुत बेटे (Drunken Son who Attacked His Mother) को उसके पिता ने (By His Father) जिंदा जलाकर मार डाला (Burnt Alive to Death) । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, 28 साल का आदर्श घर में हर वक्त झगड़ा करता रहता था। हमेशा दूसरों से झगड़ता रहता था। हालांकि, आदर्श के 58 वर्षीय पिता जयरमैया ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया।
आदर्श ने अपनी मां से पैसे मांगे, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो उसने मां के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसके बाद उसके पिता ने उसकी पिटाई की। हमले को झेलने में सक्षम नहीं होने के कारण आदर्श गिर गया। गुस्से में आकर जयरमैया ने आदर्श पर पेट्रोल डाला और उसे जिंदा जला दिया। डोड्डाबेलावंगला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved