img-fluid

शराब के नशे में महिला ने पालतू बिल्ली का किया ऐसा हाल, पुलिस के उड़े होश

July 05, 2021

लंदन: शराब के नशे में एक महिला ने अपनी पालतू बिल्ली (Cat) के साथ जो कुछ किया, उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. आरोपी महिला ने पहले बिल्ली को कई बार चाकू मारे फिर उसे फ्रीजर में रख दिया. हालांकि, इसके बावजूद बिल्ली जिंदा बच गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि नशा उतरने के बाद महिला ने खुद पुलिस (Police) को वारदात की जानकारी दी.

10 बार किया Cat पर वार
‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, मैनचेस्टर (Manchester) के रैडक्लिफ निवासी 48 वर्षीय सुजैन बेनेट (Suzanne Bennett) ने तीन बोतल वाइन (Wine) पीने के बाद अपनी पालतू बिल्ली (Cat) पर जानलेवा हमला किया. आरोपी ने बिल्ली को दस बार चाकू मारे, इसके बाद उसे फ्रीजर में रख दिया. जब महिला का नशा थोड़ा कम हुआ तो उसने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी.

Freezer से आ रही थी आवाज
वारदात की जानकारी के बाद जब पुलिस सुजैन बेनेट के घर पहुंची तो उसे फ्रीजर से बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने तुरंत बिल्ली को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बिल्ली के गर्दन और पैर में चाकू के कई निशान थे. मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके पास कई बिल्लियां थीं और उसे खुद नहीं पता कि उसने कब किसे निशाना बनाया.

Alcohol Treatment कराने का आदेश
अदालत ने सुजैन बेनेट को 18 महीने के कम्युनिटी ऑर्डर पर भेज दिया है. साथ ही उसे नौ महीने का अल्कोहल ट्रीटमेंट कराने का भी आदेश दिया है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि बेनेट को बिल्ली के इलाज पर हुए खर्चे का भी भुगतान करना होगा. माना जा रहा है कि महिला का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इस वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया था.

5 साल का लगाया गया Ban
कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी महिला ने बताया कि उसके पास कुल 10 बिल्लियां थीं, जिन्हें उसने अपने बच्चों की तरह पाला था. बेनेट ने कहा, ‘मैंने खुद से ज्यादा अपनी बिल्लियों का ख्याल रखा. हालांकि, मुझे नहीं पता कि मैंने उन पर कितनी बार चाकू से हमला बोला’. अदालत ने सुजैन बेनेट पर पांच साल तक किसी भी जानवर को पालने पर रोक लगा दी है.

Share:

संसद में अचानक एक MP ने महिला सांसद को मारे ताबड़तोड़ थप्‍पड़, Video Viral

Mon Jul 5 , 2021
ट्यूनीशिया: ट्यूनीशिया (Tunisia) की संसद (Parliament) में मारपीट होने का एक वीडियो (Video) सामने आया है. यह वीडियो संसद में चल रही बहस (Debate) के समय का है, जब अचानक सांसद (MP) अपनी सीट से उठता है और एक महिला सांसद को थप्‍पड़ मारने लगता है. साहबी समरा (Sahbi Samara) नाम का यह सांसद इतना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved