जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले के एक सरकारी शिक्षक (government teacher) के शराब पीकर (drinking alcohol) स्कूल (School) आने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षक जब स्कूल पहुंचा तो बच्चों ने उसका वीडियो बनाकर न सिर्फ शिक्षा विभाग (education Department) के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. शिक्षा विभाग ने शराबी शिक्षक को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है.
यह मामला बकरा की संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया का है. यहां पदस्थ एक शराबी शिक्षक बच्चों के लिए लगातार परेशानी का सबब बन रहा था. बच्चों ने कई बार प्राचार्य से शराबी शिक्षक की शिकायत की थी, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. लिहाजा बच्चों ने शिक्षक को सबक सिखाने का फैसला किया. शुक्रवार (2 फरवरी) को शिक्षक जब स्कूल पहुंचा तो बच्चों ने उसका वीडियो बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया.
इसके साथ ही उन्होंने शराबी शिक्षक राजेन्द्र नेताम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले जहां-जहां यह शिक्षक पदस्थ रहा है, वहां-वहां शराब पीकर ही स्कूल जाता था. इसके चलते कई बार इस पर कार्रवाई भी हुई थी. स्कूल के बच्चों ने बताया कि शिक्षक राजेन्द्र नेताम जब से स्कूल में तैनात हुए, तब से लेकर कोई दिन ऐसा नहीं था कि जब वह शराब पीकर स्कूल ना आए हो.
शराबी शिक्षक को कई बार अभिभावकों और अधिकारियों ने समझाइश भी दी, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि शिक्षक नशे में धुत होकर कहीं भी गिर जाता था. गांव के लोग कई बार नशे में धुत शिक्षक को घर तक छोड़ने गए हैं. समझाइश के बाद भी वह शराब नहीं छोड़ रहा था. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने शिक्षक के तबादले की मांग भी की थी, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी. ऐसे में थक हार कर बच्चों ने मोबाइल से शराबी टीचर का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
शिक्षा विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र खरे का कहना है कि एक शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है. डीपीसी को वीडियो की हकीकत जानकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए. अभी तक जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि जहां-जहां यह शिक्षक पदस्थ रहे, वहां-वहां शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत पर ही इन्हें हटाया गया था. वहीं जांच के बाद शराबी शिक्षक राजेन्द्र नेताम को सस्पेंड कर दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved