• img-fluid

    30 हजार फीट ऊंचाई पर नशे में धुत यात्री ने विमान में किया हंगामा, मचा बवाल, देखें वीडियो

  • September 07, 2024

    नई दिल्ली. आपने अक्सर ऐसे किस्से सुने होंगे, जहां लोग शराब (Liquor) के नशे में कुछ भी कर बैठते हैं. कोई दुनिया की परवाह भूलकर नाचता-गाता नजर आता है, तो कोई हंगामा (Ruckus) करता दिखता है. कुछ लोग इतना कॉन्फिडेंस (Confidence) में आ जाते हैं कि ड्राइविंग सीट (Driving Seat) पर बैठने के लिए जिद करते हैं और मशहूर डायलॉग बोलते हैं, ‘आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा’. ऐसा ही एक वाकया लंदन (London) की एक फ्लाइट में हुआ. जहां 30 हजार फीट की ऊंचाई पर शराब के नशे में एक यात्री ने हंगामा कर दिया, जिसका वीडियो वायरल है.



    यह मामला मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे का है. लंदन से उड़ान भरने वाली ईजीजेट की फ्लाइट U28235 को 4 घंटे में ग्रीस के कोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना था. लेकिन जैसे ही विमान 30 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, शराब के नशे में धुत एक यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया. वह कॉकपिट में घुसने की भी कोशिश करने लगा. उसने फ्लाइट के कैप्टन को ‘बेकार’ करार दिया और अपनी सीट पर खड़े होकर जोर-जोर से शोर मचाने लगा.

    देखें वीडियो

    क्रू मेंबर्स ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह गालियां देने लगा और हाथापाई पर उतर आया. कुछ यात्रियों ने उसे काबू में किया और पुलिस के आने तक दबाए रखा. आरोपी ने इतना हंगामा मचाया कि पायलटों ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया और विमान का रास्ता बदलकर म्यूनिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा. जर्मन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हथकड़ी लगाकर अपने साथ ले गई.

    पुलिस के आने पर यात्रियों ने ऐसे मनाया जश्न

    फ्लाइट ट्रैकर ‘फ्लाइटअवेयर’ के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के केवल 1 घंटा 44 मिनट बाद इमरजेंसी लैंडिंग की. जब आरोपी को पुलिस ले जा रही थी. एक यात्री ने खुशी से चिल्लाते हुए कहा, ‘चले जाओ, तुम हार चुके हो’. और कुछ यात्रियों ने तालियां बजाईं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    Share:

    इंदौर के कांग्रेस अध्यक्ष का निर्णय अब हरियाणा चुनाव के बाद

    Sat Sep 7 , 2024
    अगले महीने ही हो सकेगा फैसला, फिलहाल प्रदेश कार्यकारिणी पर ही निगाह इंदौर (Indore)। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी अटकने के बाद अब जिलाध्यक्षों की सूची भी अटकने की संभावना है। इंदौर के कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला भी अब बाद में ही होगा। हरियाणा चुनाव के बाद ही इसको लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। अगले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved