नई दिल्ली. आपने अक्सर ऐसे किस्से सुने होंगे, जहां लोग शराब (Liquor) के नशे में कुछ भी कर बैठते हैं. कोई दुनिया की परवाह भूलकर नाचता-गाता नजर आता है, तो कोई हंगामा (Ruckus) करता दिखता है. कुछ लोग इतना कॉन्फिडेंस (Confidence) में आ जाते हैं कि ड्राइविंग सीट (Driving Seat) पर बैठने के लिए जिद करते हैं और मशहूर डायलॉग बोलते हैं, ‘आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा’. ऐसा ही एक वाकया लंदन (London) की एक फ्लाइट में हुआ. जहां 30 हजार फीट की ऊंचाई पर शराब के नशे में एक यात्री ने हंगामा कर दिया, जिसका वीडियो वायरल है.
देखें वीडियो
On September 3, #easyJet Airbus A320 (G-EZUR) flight #U28235 from #London Gatwick to #Kos, Greece, was forced to divert to #Munich after a drunk passenger allegedly attempted to open an emergency exit door during the flight.
🎥 ©Charlotte_keen1/TikTok#aviation #AvGeek #avgeeks pic.twitter.com/ZakIQO8FEv
— FlightMode (@FlightModeblog) September 5, 2024
क्रू मेंबर्स ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह गालियां देने लगा और हाथापाई पर उतर आया. कुछ यात्रियों ने उसे काबू में किया और पुलिस के आने तक दबाए रखा. आरोपी ने इतना हंगामा मचाया कि पायलटों ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया और विमान का रास्ता बदलकर म्यूनिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा. जर्मन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हथकड़ी लगाकर अपने साथ ले गई.
पुलिस के आने पर यात्रियों ने ऐसे मनाया जश्न
फ्लाइट ट्रैकर ‘फ्लाइटअवेयर’ के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के केवल 1 घंटा 44 मिनट बाद इमरजेंसी लैंडिंग की. जब आरोपी को पुलिस ले जा रही थी. एक यात्री ने खुशी से चिल्लाते हुए कहा, ‘चले जाओ, तुम हार चुके हो’. और कुछ यात्रियों ने तालियां बजाईं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved