इंदौर। शहर के बाणगंगा क्षेत्र (banganga area) के कुशवाह नगर में होलिका दहन की रात एक दर्दनाक हादसा (tragic accident) हो गया। होलिका दहन (Holika Dahan) कार्यक्रम के नाच के दौरान एक युवक ने खुद को ही चाकू मार लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरा वाकया नाच का वीडियो बनाने के दौरान कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला कुशवाह नगर (Kushwaha Nagar) का है। यहां होलिका दहन में नाच के दौरान गोपाल दर्जी (Gopal Tailor) नामक युवक की मौत हो गई।
होलिका दहन के कार्यक्रम के दौरान युवक ‘मैं भी शराफ़त से जीता मगर’ गाने पर नाच रहा था। नाचते वक्त युवक ने चाकू निकाला और खुद के सीने पर ही कई वार कर दिए। इससे वह घायल हो गया। संभवत: इनमें से वार सीधे दिल को चीर गया। घायल अवस्था में स्वजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved