इंदौर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिनमें एक नशेड़ी एक युवती से छेड़छाड़ करते कैद हुआ है। यह वीडियो एलआईजी का बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।
यह वीडियो एमआईजी थाना क्षेत्र के एलआईजी चौराहे पर स्थित शनि मंदिर के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में पैदल जा रही एक युवती से एक युवक छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एमआईजी टीआई सीपी सिंह का कहना है कि यह वीडियो शनि मंदिर के पास का है।
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अपने स्तर पर आरोपी की तलाश कर रही है। पता चला है कि युवक या तो नशे में है या फिर विक्षिप्त है। वह कुछ लोगों से वहां खाना भी मांग रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। हालांकि इस मामले में युवती ने थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसके मिलने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved