सामान हटाने को लेकर विवाद हमले के बाद भागा… लोगों ने पीटा, जख्मी
इंदौर। इंदौर (Indore ) रेलवे स्टेशन (railway station) के प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक शराबी युवक (Drunk man) ने सामान हटाने की बात को लेकर एक यात्री (passenger) के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि प्लेटफार्म पर जमकर हंगामा (ruckus) भी मचाया।
उसने कई यात्रियों के साथ मारपीट की। एक यात्री को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। घटना के बाद वह भाग खड़ा हुआ, जिसे बाद में जनता ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। इस घटना में हमलावर भी जख्मी हुआ है। रेलवे थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि कल रात 11 बजे करीब प्लेटफार्म 4 पर शिप्रा एक्सप्रेस जाने के लिए तैयार खड़ी थी। इसी दौरान वहां अमित सूर्यवंशी निवासी देवास आया और वहां सामान लेकर खड़े सागर के आकाश पिता सुखलाल से सामान हटाने के लिए कहा। इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया। अमित ने आकाश पर चाकू से हमला किया और भाग गया, जिसका लोगों ने पीछा किया और एक किलोमीटर दूर जाकर पत्थर गोदाम के पास से उसे पकड़ लिया। जनता ने भी उससे मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान हो गया। रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।