img-fluid

इंदौर रेलवे स्टेशन पर देर रात शराबी का हंगामा, एक यात्री को चाकू घोंपा

October 23, 2024

सामान हटाने को लेकर विवाद हमले के बाद भागा… लोगों ने पीटा, जख्मी

इंदौर। इंदौर (Indore ) रेलवे स्टेशन (railway station) के प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक शराबी युवक (Drunk man) ने सामान हटाने की बात को लेकर एक यात्री (passenger) के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि प्लेटफार्म पर जमकर हंगामा (ruckus) भी मचाया।



उसने कई यात्रियों के साथ मारपीट की। एक यात्री को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। घटना के बाद वह भाग खड़ा हुआ, जिसे बाद में जनता ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। इस घटना में हमलावर भी जख्मी हुआ है। रेलवे थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि कल रात 11 बजे करीब प्लेटफार्म 4 पर शिप्रा एक्सप्रेस जाने के लिए तैयार खड़ी थी। इसी दौरान वहां अमित सूर्यवंशी निवासी देवास आया और वहां सामान लेकर खड़े सागर के आकाश पिता सुखलाल से सामान हटाने के लिए कहा। इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया। अमित ने आकाश पर चाकू से हमला किया और भाग गया, जिसका लोगों ने पीछा किया और एक किलोमीटर दूर जाकर पत्थर गोदाम के पास से उसे पकड़ लिया। जनता ने भी उससे मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान हो गया। रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Share:

भोपाल : रेस्टोरेंट में मिश्री की जगह रख दिया कास्टिक सोडा, महिला का मुंह जला और चेहरा सूजा

Wed Oct 23 , 2024
भोपाल. मध्यप्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला (woman) ने रेस्टोरेंट (Restaurant) में डिनर (Dinner) के बाद कास्टिक सोडा (caustic soda)  खा लिया जिससे उसकी तबीयत ख़राब हो गई. पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. घटना भोपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved