• img-fluid

    आधी रात को शराब के नशे में युवती से छेड़छाड, मामला दर्ज, गिरफ्तार

  • March 15, 2023

    • खेल मैदान, पार्क, सार्वजनिक जगह बने शराबियों के अड्डे

    गुना। सिटी कोतवाली अंतर्गत रात्रि करीब 12 बजे शराब के नशे में चूर एक अधेड़ के द्वारा युवती से छेड़छाड़ की गई इसके बाद युवती ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई छानबीन के बाद पुलिस द्वारा अधेड़ व्यक्ति के खिलाफ छेडख़ानी धारा 354 का मामला पंजीबद्ध किया जा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है बताया जाता है कि आरोपी जमकर शराब के नशे में था इसके बाद उसने राधा कॉलोनी निवासी एक युवती से छेडख़ानी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को पकड़ा।मिली जानकारी के अनुसार राधा कॉलोनी निवासी अखिलेश रघुवंशी पुत्र राजेंद्र सिंह रघुवंशी उम्र लगभग 43 साल निवासी राधा कॉलोनी गुना के द्वारा आज रात्रि लगभग 12 बजे व्यापारी की पुत्री जो कि राधा कॉलोनी में ही निवास करती है उसके साथ जबरन छेडख़ानी कर अश्लीलता बदतमीजी की युक्ति के द्वारा उक्त मामले की स्थिति कोतवाली पुलिस को दर्ज कराई गई कोतवाली पुलिस के द्वारा रात्रि लगभग 1:00 बजे मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


    पार्क और खेल मैदान बने शराबियों के लिए मयखाने
    नेहरू पार्क, शास्त्री पार्क, संजय स्टेडियम, रेलवे ग्राउंड आदि जगहों को शराबियों ने नशे का अड्डा बना लिया है बताया जाता है कि शाम ढलते ही देर रात तक इन जगहों पर आसानी से शराबियों का जमावड़ा देखा जा सकता है नशेडियों के द्वारा सरकारी इमारतों को भी नशे का प्रमुख अड्डा बना लिया है, युवराज क्लब के पीछे मौजूद खंडहर, जाटपुरा स्कूल की बिल्डिंग, जैन भोजनालय के सामने स्थित पार्क आदि सरकारी जगह नशेडियों के लिए सुरक्षित अड्डा बन चुकी हैं।
    नपा प्रशासन की अनदेखी के चलते शहर के पार्क अब नशे के अड्डे के रूप में उपयोग हो रहे हैं देखरेख के अभाव में पार्क उजड़ रहे हैं लाखों रुपया पार्को के रखरखाब पर खर्च हो रहे हैं लेकिन अब वह अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं पार्कों में नशेड़ीओं की बैठकें होने से आम जनता ने भी ऐसी जगहों पर जाने से दूरी बना ली है।

    Share:

    स्कूलों में खेल मैदान ही नहीं तो कैसे बजेगी आठवीं घंटी

    Wed Mar 15 , 2023
    शासकीय एवं निजी स्कूलों में नहीं है खेल मैदान अव्यवस्थाओं से जूझ रहे क्षेत्र के कई स्कूल सिरोंज। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्कूलों में खेल को अनिवार्य किया गया है, लेकिन स्कूलों में यदि मैदान ही न हो तो खेल कहा होगा। तहसील के स्कूलों में कुछ ऐसे ही हाल है। प्राथमिक से हाईस्कूल तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved