img-fluid

नशे में बेटमा से गाड़ी लहराते ला रहा था ड्राइवर, यात्रियों की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

July 04, 2022

इन्दौर। तीन बड़े सडक़ हादसों में बस ड्राइवरों (Bus Driver) की लापरवाही से सात लोगों की जान चली गई थी। कल एक बस चालक (Bus Driver) शराब पीकर बेटमा से यात्रियों को इंदौर ला रहा था। कई बार बस हादसे का शिकार होते-होते बची। इस बीच बस में सवार कुछ जागरूक यात्रियों ने पुलिस को फोन लगाकर मदद मांगी और बस को स्टैंड पर आने से पहले ही पुलिस ने रोककर उसके चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया।


पंजाबी ट्रेवल्स की बेटमा से इंदौर आ रही बस को छत्रीपुरा पुलिस ने धार रोड से रुकवाकर जब्त कर उसके चालक परमसिंह को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया तो वह शराब पिए हुए मिला। टीआई पवन सिंघल ने बताया कि कुछ यात्रियों के फोन आए कि हम बेटमा से इंदौर आ रहे हैं। जिस बस में सवार हैं, उसका चालक बस लहराते हुए चला रहा है। कई बार बस हादसे का शिकार होते हुए बची। इसके बाद पुलिस की टीम धार रोड पर रवाना हुई और बस को रोका। ब्रीथ एनालाइजर को चालक के मुंह में अड़ाई तो वह 228.4 एमजी का नशा किए हुए पाया गया। उसे गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया और बस को जब्त कर लिया। बस चिंटू पंजाबी की बताई जा रही है।

सिमरोल में दो तो इंदौर-महू रोड पर एक हादसा हुआ

बीते 15 दिनों में बस चालकों की लापरवाही से दो हादसे सिमरोल क्षेत्र तो एक हादसा इंदौर महू रोड पर हुआ। इस घटना में 7 यात्रियों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाइयां कीं, लेकिन धार रोड से आ रही इस बस के यात्रियों ने एक बड़ा हादसा होने से पहले पुलिस को सूचना देकर जागरूकता का परिचय दिया।

Share:

आजम खान के बेटे-पत्नी से ED करेगी पूछताछ, लखनऊ दफ्तर ने किया तलब

Mon Jul 4 , 2022
लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से सपा विधायक (Azam Khan) पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है. ईडी के सूत्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved