इंदौर। नशेड़ी कार चालक ने दो कारों को टक्कर मार दी। एक कार में गर्भवती महिला सवार थी, हालांकि उसे ज्यादा चोटें नहीं आई है। पलासिया पुलिस ने बताया कि रात्री करीब 2 बजे बंगाली चौराहे के समीप शुभम नामक युवक कार को दौड़ाते हुए लाया और उसने दो अन्य कारों को टक्कर मार दी।
घटना में कार चालक शुभम को भी चोंटे आई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं एक कार में सवार महिला को भी चोंटे आइंर् है। यह महिला गर्भवती है। इस मामले में रात ने किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं की है। उधर 5 अप्रैल को इंदौर रोड़ देपालपुर में बाइक सवार गोपाल की बाइक को कार वाले ने टक्कर मार दी थी। घटना में गोपाल को गंभीर चोंटे आइंर् और उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved