बिलासपुर । खंडोबा बाईपास चौक के पास नशे में धुत्त तेज रफ्तार बाइक सवार ने दो अन्य बाइक सवारों को ठोकर मार दी। इसमें दो बाइक के तीन सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर (bilaspur) रेफर किया गया है।
रविवार की शाम बिलासपुर रोड में खंडोबा मंदिर के आगे बाइपास चौक पर बछाली.खुर्द निवासी उत्तम राज पिता सनीराज ने नशे में लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दो बाइक सवारों को ठोकर मार दी।
इसमें बाइक सवार सेमरा निवासी बहोरिक राम 67 वर्ष / पिता घोचु राम, रामानंद जायसवाल 45 वर्ष पिता बहोरिक राम व सोनार पारा निवासी गजानंद गुप्ता 50 वर्ष को गंभीर चोंटें आई।
आपपास मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रुप से घायल बहोरिक राम 67 व रामानंद जायसवाल को बिलासपुर रेफर किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved