रांची (Ranchi) । देश में आए दिन कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आते है एक ऐसा ही मामला झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh of Jharkhand) से सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत एक ASI बृजनंदन (ASI Brijanandan) ने सरेआम 28 राउंड गोलियां चला दी. ये पूरी घटना हजारीबाग पुलिस लाइन की है.इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा कि बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर ASI को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा.
बताया जा रहा है कि मैग्जीन में 35 गोली होती है, जिसमें से ASI ने 28 गोली चला दी. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस लाइन के जवानों में भी फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गयी. कुछ देर ASI बृजनंदन को दो जवानों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर पकड़ा.
वहीं पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है. ASI बृजनंदन को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.वहीं हजारीबाग SP मनोज रत्न चौथे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तत्काल प्रभाव से ASI को सस्पेंड कर दिया गया है. FIR दर्ज करने के बाद ASI को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved